अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के मटेला निवासी पैरा ओलंपिक चैंपियन नंदन बिष्ट नंदू ने यूकेडी ज्वाइन कर ली है।
संगठन ने उन्हें यूकेडी युवा प्रकोष्ठ के केन्द्रीय संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी है। यूकेडी युवा प्रकोष्ठ के केन्द्रीय अध्यक्ष आशीष नेगी ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है।और संगठन हित में काम करने की अपेक्षा की है।

नंदन बिष्ट अंतरराष्ट्रीय बजरंग के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं साथ ही वह पैरा ओलंपिक चैंपियन भी है।
वर्ष 2025 के पंचायत चुनावों के बाद वह तब चर्चा में आए जब दिग्गज प्रत्याशियों की मौजूदगी में वह दूसरे स्थान पर रहे।
नंदन बिष्ट ने यूकेडी में शामिल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह संगठन हित में कार्य कर संगठन के मजबूती के लिए कार्य करेंगे।
