ZOMATO से मंगवाई चाप, अंदर निकली नुकीली चीज, कस्टमर भड़के, पोस्ट किया वायरल

आज के समय में बाजार में कई फूड डिलीवरी एप हैं जो कुछ ही मिनटों में लोगों को घरों पर मनचाहे रेस्टोरेंट से खाना पहुंचा…

Ordered chaap from Zomato, found a sharp object inside, customer got angry, posted it viral

आज के समय में बाजार में कई फूड डिलीवरी एप हैं जो कुछ ही मिनटों में लोगों को घरों पर मनचाहे रेस्टोरेंट से खाना पहुंचा देते हैं। लेकिन इस बीच कंपनी को खाने और हाइजीन से लेकर पैकिंग तक में गड़बड़ी के मामले आने पर आलोचनाओं की सामना करना पड़ता है।

हाल में एक शख्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जोमैटो के प्रति नाराजगी व्यक्त की है।

कुमार आर्यन नाम के एक शख्स ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में दावा किया कि जोमैटो से मंगाए खाने में उन्हें धारदार चीज मिली जो जानलेवा हो सकती थी।साथ ही जोमैटो से शिकायत करने पर उनके कस्टमर केयर ने ढंग से जवाब नहीं दिया। उन्होंने खाने में धारदार चीज की तस्वीर और कस्टमर केयर के चैट का पूरा स्क्रीनशॉट शेयर किया।

उन्होंने यह भी कहा कि कस्टमर केयर से संपर्क करने के बाद, उन्होंने उनकी शिकायत का समाधान नहीं किया और बातचीत के दौरान एक ही बात ‘कॉपी-पेस्ट’ करते रहे।उन्होंने आगे डिलीवरी कंपनी पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आप लोग अपने मार्केटिंग बजट का कुछ हिस्सा अपनी टीमों को यह समझाने में लगाएंगे कि इंसान कैसे बनें। कई बार पूछने पर भी वे कॉल पर बात करने को तैयार नहीं।

ग्राहक ने ज़ोमैटो की सेवा, विशेषकर अपनी शिकायत से निपटने में निराशा जाहिर की। उन्होंने अफगानी चाप और कुछ रुमाली रोटियों का ऑर्डर दिया था, लेकिन चाप के अंदर कोई नुकीली चीज निकली। उन्होंने कहा कि इस घटना ने ग्राहक सुरक्षा के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता में उनके भरोसे को हिला दिया है। मैंने ऑर्डर के पूरे रीफंड की मांग की लेकिन आप लोग कुछ ही पैसे देने को तैयार हुए। ये भी ठीक था लेकिन मुझे कस्टमर केयर की इतनी खराब बातचीत बिलकुल पसंद नहीं आई। वह कॉल पर बात करने को तैयार ही नहीं हुआ।

मेरे ख्याल से एआई के समय में लोगों का इंसान बनना मुश्किल हो गया है. कुमार आर्यन के पोस्ट पर लोगों को ढेरों कमेंट आए और लोग अपने इसी तरह के अनुभव शेयर करने लगे. कई लोगों ने जोमैटो को गैरजिम्मेदार बताया तो एक ने कहा- मेरे पास तो ऑर्डर ही किसी और का आ गया था।