गणतंत्र दिवस 2026 के मुख्य समारोह, बीटिंग रिट्रीट और फुल ड्रेस रिहर्सल को देखने के लिए टिकटों की बिक्री जल्द शुरू हो जाएगी। रक्षा मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक जानकारी जारी कर दी है। 5 जनवरी से आप इन सभी कार्यक्रमों के टिकट खरीद सकेंगे। ऑनलाइन और ऑफलाइन—दोनों तरह से बुकिंग का विकल्प उपलब्ध होगा।
26 जनवरी को होने वाली परेड के लिए टिकट दो श्रेणियों में रखे गए हैं। एक टिकट 100 रुपये का होगा और दूसरा 20 रुपये का।
28 जनवरी को होने वाली बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल के टिकट 20 रुपये में मिलेंगे।
29 जनवरी के मुख्य बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए टिकट 100 रुपये तय किए गए हैं।
इन तीनों आयोजनों के टिकट 5 जनवरी से 14 जनवरी तक खरीदे जा सकेंगे। टिकट विंडो सुबह 9 बजे खुल जाएगी और दिन का कोटा खत्म होने तक बिक्री जारी रहेगी।
टिकट बुकिंग के लिए रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा। यहां आप कार्यक्रम चुनकर, टिकट श्रेणी सिलेक्ट करके और ऑनलाइन भुगतान कर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
ध्यान रहे, जिस पहचान पत्र से टिकट बुक किया जाएगा, कार्यक्रम के दिन वही मूल पहचान पत्र साथ ले जाना जरूरी रहेगा। इसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या सरकार द्वारा जारी कोई भी मान्य आईडी शामिल है।
दिल्ली में 5 से 14 जनवरी तक ऑफलाइन काउंटरों पर भी टिकट उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए छह स्थान तय किए गए हैं—
सेना भवन गेट नंबर 5 के पास,
शास्त्री भवन गेट नंबर 3 के पास,
जंतर मंतर के मुख्य द्वार पर,
संसद भवन रिसेप्शन,
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट 3 और 4 के पास डी ब्लॉक,
और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 8 के पास कॉनकोर्स लेवल।
यहां टिकट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और फिर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मिलेंगे। ऑफलाइन टिकट लेते समय भी मूल फोटो आईडी दिखाना जरूरी होगा।
गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर आयोजित की जाती है, जहां देश की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य क्षमता की झलक देखने को मिलती है। वहीं 29 जनवरी को होने वाला बीटिंग रिट्रीट समारोह औपचारिक रूप से गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों का समापन करता है।
इस दिन सेना, नौसेना, वायुसेना के बैंड के साथ दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों के बैंड भी शानदार प्रस्तुति देते हैं।
