एनआईटी उत्तराखंड में एमएससी और एमटेक में बिना स्कोर कार्ड डायरेक्ट एडमिशन का मौका, 4 अगस्त है अंतिम तारीख

श्रीनगर से खबर है कि एनआईटी उत्तराखंड ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए एमएससी और एमटेक कोर्सों में डायरेक्ट एंट्री से दाखिले की प्रक्रिया शुरू…

1200 675 24677901 thumbnail 16x9 pic

श्रीनगर से खबर है कि एनआईटी उत्तराखंड ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए एमएससी और एमटेक कोर्सों में डायरेक्ट एंट्री से दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये मौका खास उन छात्रों के लिए है जो सीसीएमएन या सीसीएमटी की काउंसलिंग में किसी वजह से शामिल नहीं हो पाए थे या जिनके पास जेएएम सीयूईटी या गेट का स्कोर कार्ड नहीं है।

संस्थान ने जानकारी दी है कि एमएससी कोर्स भौतिकी रसायन और गणित में उपलब्ध हैं। वहीं एमटेक के सभी अहम इंजीनियरिंग विभागों में सेल्फ फाइनेंस सीटों पर नामांकन किया जा रहा है। आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे और इसके लिए आखिरी तारीख चार अगस्त रखी गई है।

एनआईटी की अधिष्ठाता डॉ जाग्रति सहरिया ने बताया कि यह प्रक्रिया सीसीएमएन और सीसीएमटी की काउंसलिंग खत्म होने के बाद बची सीटों को भरने के लिए शुरू की गई है। ऐसे छात्र जिनके पास कोई स्कोर कार्ड नहीं है अगर वे बाकी जरूरी योग्यता रखते हैं तो वे भी आवेदन कर सकते हैं।

पात्र उम्मीदवारों की सूची पांच अगस्त को वेबसाइट पर जारी होगी और आठ अगस्त को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। चयनित छात्रों को बारह से चौदह अगस्त के बीच संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।

दाखिले से जुड़ी हर जानकारी जैसे योग्यता फीस दस्तावेजों की लिस्ट और बाकी दिशा-निर्देश एनआईटी उत्तराखंड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। छात्रों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले सब कुछ ध्यान से पढ़ लें और अपने दस्तावेज तैयार रखें।

जो छात्र किसी वजह से काउंसलिंग या एंट्रेंस में हिस्सा नहीं ले सके उनके लिए ये एक अच्छा मौका है। एनआईटी की ये पहल तकनीकी शिक्षा में ज्यादा से ज्यादा छात्रों को शामिल करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।