Almora: ऑपरेशन मर्यादा (Operation Maryada)- मंदिर मार्ग पर हुड़दंग मचाने पर 5 के खिलाफ कार्रवाई

अल्मोड़ा। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की पहल ऑपरेशन मर्यादा (Operation Maryada) के तहत अल्मोड़ा पुलिस ने पहली कार्रवाई की है।  द्वाराहाट पुलिस ने दुनागिरी मंदिर…

8ddb7db4fe59af111ff56e1bec4225f8

अल्मोड़ा। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की पहल ऑपरेशन मर्यादा (Operation Maryada) के तहत अल्मोड़ा पुलिस ने पहली कार्रवाई की है।  द्वाराहाट पुलिस ने दुनागिरी मंदिर मार्ग पर हुड़दंग मचाने पर 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। 
 

बीते दिनों द्वाराहाट थाना में तैनात एसआई मोहन सिंह सौन रोज की तरह चेकिंग के ​लिए निकले थे। इसी दौरान दुनागिरी मंदिर मार्ग पर द्वाराहाट निवासी कबीर किरोला, दीपक सती, गिरीश, भीम सिंह व डीएस कॉलोनी रोशनाबाद हरिद्वार निवासी गोपाल सिंह हुड़दंग करते हुए पाये गए। 
 

पुलिस ने पांचों व्यक्तियों के खिलाफ ऑपरेशन मर्यादा (Operation Maryada) के तहत 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई। 
 

एसएसपी पंकज भट्ट ने सभी थाना प्रभारियों को धार्मिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों पर पैनी नजर रखते हुए उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए।