उत्तराखंड के हरिद्वार में सावन के महीने के दौरान लगने वाला कांवड़ यात्रा का आज मंगलवार को आखिरी दिन है। 23 जुलाई को कांवड़ यात्रा समाप्त हो जाएगी। 12 दिनों के अंदर देश के अलग-अलग हिस्सों से आए करीब 3 करोड़ 56 लाख कांवड़ यात्री गंगा जल लेकर रवाना हो चुके हैं।
यात्रा के आखिरी दिन भी गंगाजल लेने हरि की पौड़ी पर शिव भक्तों का जल सैलाब उमड़ पड़ा है। 11 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। मंगलवार को यात्रा के आखिरी दिन लाखों की संख्या में लोग गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे। हरि की पौड़ी पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
पूरी हरि की पौड़ी श्रद्धालुओं से खचाखच भरी हुई है। जहां तक नजर जा रही है वहां तक शिव भक्त ही केवल नजर आ रहे हैं। जल लेकर जल्दी लौटने वाले डाक कावड़ियों की भी संख्या काफी ज्यादा हो गई है।
