मंगलवार को लमगड़ा में तहसील दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां ग्रामीणों ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क और राशन से संबंधित समस्याएं बताईं इस संबंध में 22 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
डीएम अंशुल सिंह ने आवश्यक सुधार करने के निर्देश भी दिए।
आपको बता दे कि मंगलवार को लमगड़ा में तहसील दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर आए थे। अधिकांश ग्रामीणों ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क और राशन आदि से संबंधित समस्याएं डीएम को बताई।
डीएम ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया। डीएम अंशुल सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुईं। डीएम ने सीएचसी की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार करने को कहा।
पीएमजीएसवाई की सड़कों से संबंधित शिकायतों पर अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए। ऊर्जा निगम को अघोषित बिजली कटौती न करने और किसी प्रकार की आवश्यक कटौती की पूर्व सूचना लोगों को देने, पेयजल समस्याओं पर जल संस्थान को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने, राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं के समाधान को एसडीएम स्तर की तहसील स्तरीय समिति गठित करने, कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बीडीओ लमगड़ा की अध्यक्षता में एक विशेष कमेटी बनाने के निर्देश दिए।
यहां सीडीओ रामजीशरण शर्मा, एसडीएम संजय कुमार, बीडीओ निवेदिता खुल्बे, उपनिदेशक पर्यटन प्रकाश सिंह खत्री आदि रहे।
