24 जून को कहीं लगेगा ‘ग्रहण’ तो कहीं होगी ‘धूप की दीवार’

मुंबई। लॉकडाउन की वजह से कई फिल्मों की रिलाज डेट टाल दी गई है और कई को ओटीटी पर रिलीज करने का एलान किया गया। मनोरंजन…

7feb9700a3be31b54d83f2d8031ed388

मुंबई। लॉकडाउन की वजह से कई फिल्मों की रिलाज डेट टाल दी गई है और कई को ओटीटी पर रिलीज करने का एलान किया गया। मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स काफी कारगर साबित हो रहे हैं। किसी भी तरह का कंटेट आप देखना चाहते हैं तो आपके लिए सीधा रास्ता है ओटीटी। पहले जहां देश में अमेजन और नेटफ्लिक्स जैसे विदेशी प्लेटफॉर्म्स का ही दबदबा था, वहीं, अब ओरिजनल कंटेंट के मामले में भारतीय प्लेटफॉर्म्स उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। आज एक दो नहीं बल्कि कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं। तो हर हफ्ते इन पर अलग-अलग तरह की फिल्में और सीरीज भी रिलीज होती रहती हैं।

ग्रहण 
इस हफ्ते डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 जून को रिलीज होने जा रही वेब सीरीज ग्रहण एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है।  इस सीरीज का ट्रेलर काफी रोमांचक है। 

धूप की दीवार 
धूप की दीवार के बारे में बात करते हुए, शैलजा केजरीवाल, चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, स्पेशल प्रोजेक्ट्स, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने साझा किया, ‘शो उन परिवारों की कहानी को दर्शाता है जो युद्ध के परिणामों का सामना करते हैं और उनके सामान्य संघर्षों और दुखों को उजागर करते हैं, चाहे वह सीमा के किसी भी तरफ हो। यह शो 25 जून 2021 से जी5 पर सभी वैश्विक बाजारों में स्ट्रीम होगा और जी5 के पाकिस्तानी शो के विशाल पुस्तकालय में एक महत्वपूर्ण एडिशन है।

गुड ऑन पेपर 

गुड ऑन पेपर 23 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।  यह रोमांटिक कॉमेडी में एक स्टैंड-अप कमेडियन की लव स्टोरी को दिखाया गया है। 

द हाउस ऑफ फ्लावर्स
इस हफ्ते 23 मई नेटफ्लिक्स पर मैक्सिकन फिल्म सीरीज द हाउस ऑफ फ्लावर्स रिलीज होगी।  इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है, जिसमें बच्चे अपने पिता के हत्यारे का पता लगाने के लिए, खोजबीन करते हैं। 

रे
नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को रे का टीज़र जारी किया है, जिसमें इस एंथोलॉजी फ़िल्म की सभी कहानियों की झलक मिलती है। रे में मनोज बाजपेयी, केके मेनन, अली फ़ज़ल और हर्षवर्धन कपूर चार अलग-अलग कहानियों का प्रतिनिधित्व करेंगे। मनोज की कहानी का शीर्षक हंगामा है क्यों बरपा, केके मेनन की कहानी का शीर्षक बहरूपिया, अली फ़ज़ल की कहानी का फॉरगेट मी नॉट और हर्षवर्धन की कहानी का टाइटल स्पॉटलाइट है। यह फ़िल्म 25 जून को स्ट्रीम की जाएगी।

टू हॉट टू हैंडल सीजन 2 

वेब सीरिज का दूसरा सीजन टू हॉट टू हैंडल सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर 23 मई को रिलीज होने जा रही।  इस सीरीज में अलग-अलग कपल्स के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री को दिखाया गया है। 

गॉडजिला सिंगुलर पॉइंट

इफ हफ्ते नेटफ्लिक्स पर गॉडजिला सिंगुलर पॉइंट 24 जून को रिलीज हो रही है। गॉडजिला सिंगुलर पॉइंट में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, जिसमें टाइटन्स नजर आएंगे।  

डॉक्युमेंट्री सिस्टर्स ऑन ट्रैक 

डॉक्युमेंट्री सिस्टर्स ऑन ट्रैक 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।  इसमें ब्रुकलिन में रहने वाली दो बहनों की कहानी को दिखाया गया है। ये बहनें सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हुई थीं। 

द नेकेड डायरेक्टर सीजन 2
बीते कई दिनों से फिल्म द नेकेड डायरेक्टर सीजन 2 काफी चर्चा में है, यह 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।