देहरादून: चंडीगढ़ में उत्तराखंड मूल की महिला की घर में ही हत्या कर दी गई। घटना की चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या का आरोपी महिला का ही बेटा है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले का रहने वाला है। यह मामला चंडीगढ़ के सेक्टर 40 का है।
जानकारी के अनुसार मृतका सुशीला नेगी 39 वर्ष की थी और मूल निवासी बरसी भटौली, पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड हैं। घटना सोमवार 20 अक्टूबर की सुबह दीपावली के दिन हुई। पड़ोसियों ने घर से चिल्लाने की आवाजें सुनीं और जब उन्होंने मदद के लिए घर की ओर बढ़े तो दरवाजा अंदर से बंद था।
पड़ोसियों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और वहां उन्हें सुशीला का खून से लथपथ शव फर्श पर पड़ा मिला। घटना के समय उसका बेटा रवि पहले ही फरार हो चुका था। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। आरोपी रवि, पंजाब यूनिवर्सिटी में काम करता है और उसकी पत्नी और बेटी अलग रहती हैं। पुलिस के अनुसार रवि छह महीने पहले ही मां के पास सेक्टर 40 में रहने आया था। आरोपी ने हत्या में इस्तेमाल चाकू भी अपने साथ ले लिया।
पुलिस ने मामले में कई टीमें गठित कर दी हैं और मृतका के बड़े बेटे व आरोपी की पत्नी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मानसिक रूप से परेशान रवि को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पड़ोसियों ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब उन्होंने घर से चिल्लाने की आवाजें सुनीं। दरवाजा बंद होने के कारण वे छत के रास्ते अंदर पहुंचे और वहां खून से लथपथ सुशीला का शव देखा। महिला की हत्या उसके बेटे ने चाकू से गला रेतकर की थी।
