रुड़की से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां हरिद्वार के झबरेड़ा थाना इलाके में पुरानी दुश्मनी ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया है। बताया गया है कि शनिवार सुबह दो पक्ष आमने सामने आ गए। पहले तो कहासुनी और गाली गलौज हुई लेकिन कुछ ही देर में मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों तरफ से गोलियां चलने लगीं। देखते ही देखते गोलियों की आवाज से गांव दहल उठा।
इस गोलीकांड में एक पिता और उसका बेटा बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को पहले रुड़की के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से दोनों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि जिन लोगों के बीच झगड़ा हुआ उनमें कोटवाल आलमपुर गांव के बालिस्टर और तेजपाल का नाम सामने आया है। दो दिन पहले भी दोनों के बीच बहस हो चुकी थी।
शनिवार की सुबह बालिस्टर पक्ष के आठ से दस लोग तेजपाल के घर के पास पहुंचे। वहां दोनों गुटों में कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि अचानक फायरिंग शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब पचास राउंड फायरिंग की गई। इस दौरान बीस साल का वंश और उसके पैंतालीस साल के पिता सुशील चौधरी गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हमलावर पहले ही भाग निकले थे। पुलिस को घटनास्थल से एक बाइक और कुछ कारतूस के खोखे मिले हैं। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। झबरेड़ा थाने के प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
