साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम के समर्थक मायूस थे, मन अभी तक संभला नहीं था, लेकिन इसी बीच रांची से आई एक तस्वीर ने माहौल बदल दिया, चेहरों पर मुस्कान लौटा दी, वजह थे दो ऐसे नाम जिन्हें एक साथ देखने के लिए लोग हमेशा तरसते हैं, विराट और धोनी, दोनों की मुलाकात ने सोशल मीडिया पर जैसे नया उत्साह भर दिया।
वनडे मैच से पहले विराट रांची पहुंचे थे, तभी धोनी ने उन्हें अपने फार्महाउस पर खाने के लिए बुलाया, जिसके लिए उन्होंने अपनी रेंज रोवर भेज दी, खबर फैलते ही धोनी के घर के बाहर फैंस और मीडिया की भीड़ जुट गई, हर कोई अपने मोबाइल से इस पल को कैद करता दिखा, कुछ देर बाद जब विराट फार्महाउस से लौटने लगे तो नजारा और भी खास हो गया, क्योंकि इस बार धोनी खुद कार की ड्राइविंग सीट पर थे और विराट आगे की सीट पर बैठकर वापस होटल जा रहे थे, दोनों को साथ देखकर ही पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं।
वीडियो और तस्वीरें आते ही इंटरनेट पर माही और विराट का नाम छा गया, हर जगह उनकी दोस्ती की चर्चा होने लगी, लोग फिर से वही जोड़ी देख रहे थे जिसने सालों तक भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दी थी, और धोनी के घर सिर्फ विराट ही नहीं पहुंचे थे, टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत भी इस डिनर का हिस्सा बने, उन्हें देखने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग फार्महाउस के बाहर खड़े रहे, शाम भर रांची में बस यही नजारा हावी रहा।
