भारत में 1 जनवरी 2026 से अब एकदम नई टैक्सी सर्विस शुरू होने वाली है जिसका नाम है भारत टैक्सी, इसमें कैब, ऑटो और बाइक टैक्सी बुक करने की सुविधा होगी जो आप एक ही ऐप के द्वारा बुक कर पाएंगे लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ड्राइवर ओन्ड यानी ड्राइवर की अपनी सेवा होगी यह किसी निजी कंपनी या इन्वेस्टर की कंपनी नहीं है।
इसका मतलब यह है कि इस प्लैटफॉर्म का नियंत्रण ड्राइवरों के हाथ में होगा।
भारत टैक्सी कोऑपरेटिव मॉडल पर आधारित टैक्सी सर्विस है जहां हजारों ड्राइवर मिलकर इस सर्विस को एक साथ चलाएंगे। यूजर के लिए इसका इंटरफेस और राइडिंग बुकिंग का अनुभव दूसरी टैक्सी एप जैसे ओला और उबर जैसा ही है लेकिन कमाई और फैसलों में ड्राइवरों की भूमिका सबसे अहम होगी।
Bharat Taxi को Sahakar Taxi Cooperative Limited, नई दिल्ली द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस को-ऑपरेटिव के चेयरमैन जयन मेहता हैं, जो अमूल के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। इसके अलावा भारत सरकार का सहकारिता मंत्रालय इस पहल को सक्रिय रूप से समर्थन भी दे रहा है।
सरकारी सहयोग और कोऑपरेटिव संस्थाओं की भागीदारी की वजह से इसे भारतीय मोबिलिटी सेक्टर का ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है।
भारत टैक्सी एक जीरो कमीशन मॉडल है। यह दूसरी टैक्सी एप्स ड्राइवर की कमाई का बड़ा हिस्सा कमीशन के तौर पर ले सकते हैं।
वहीं Bharat Taxi में ड्राइवर दिन के अंत में अपनी कमाई का लगभग 80 से 100 प्रतिशत तक अपने पास रख सकेंगे। भविष्य में प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने के लिए ड्राइवरों को एक मामूली फीस देनी पड़ सकती है, लेकिन यह मौजूदा सेवाओं की तुलना में काफी कम होगी और सिर्फ ऑपरेशनल खर्च के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
Bharat Taxi ऐप फिलहाल Android के लिए Google Play Store और iPhone के लिए Apple App Store पर उपलब्ध है। अभी यह ऐप बीटा स्टेज में है, इसीलिए इसकी सेवाएं सीमित हैं। हालांकि, नेशनल लेवल पर लॉन्च के समय इसमें कई नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।
