मथुरा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। यहां एक होटल में खाने के बर्तन टॉयलेट के अंदर धोए जा रहे थे। ये मामला तब सामने आया जब इसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक नाबालिग बच्चा होटल के टॉयलेट में बैठकर बर्तन धो रहा है। जैसे ही ये वीडियो लोगों तक पहुंचा तो इलाके में गुस्से का माहौल बन गया।
वीडियो के सामने आते ही लोगों ने जमकर नाराजगी जताई और होटल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कदम उठाया और होटल के संचालक के साथ उसके नाबालिग भांजे को हिरासत में ले लिया। लोगों का कहना है कि इस होटल में हर दिन सैकड़ों लोग खाना खाते हैं लेकिन किसी को ये अंदाजा नहीं था कि जिन बर्तनों में उन्हें खाना परोसा जा रहा है वो टॉयलेट में साफ हो रहे हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर @WeUttarPradesh नाम के अकाउंट से साझा किया गया था। इसके सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। जानकारी के मुताबिक होटल का नाम बीके बृजवासी रखा गया था लेकिन इसका असली मालिक भूरा खान बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हिंदू नाम रखकर ग्राहकों को गुमराह किया जा रहा था।
https://x.com/WeUttarPradesh/status/1929103577034715484?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1929103577034715484%7Ctwgr%5E756673413f71147ac7539c1cc298e990f4c4c4d8%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F
वीडियो में जो कुछ दिखा वो रोंगटे खड़े कर देने वाला था। एक किशोर गंदे पानी से टॉयलेट में बर्तन धोता दिख रहा है और वहीं बर्तन होटल में खाना परोसने के लिए इस्तेमाल हो रहे थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धार्मिक भावनाएं भड़काने। गंदगी फैलाने। बाल मजदूरी और दूषित खाना परोसने जैसे आरोपों में केस दर्ज कर लिया है। थाना शेरगढ़ में एफआईआर भी लिखी जा चुकी है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और नाराजगी दोनों है। उनका कहना है कि ये सिर्फ एक होटल की बात नहीं है बल्कि लोगों की सेहत से खुला खिलवाड़ है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस होटल को तो तुरंत बंद किया ही जाए साथ ही शहर के सभी होटलों। ढाबों और खाने की दुकानों की कड़ी जांच की जाए ताकि भविष्य में किसी के साथ ऐसा धोखा न हो सके।
