नीट यूजी परीक्षा से पहले एनटीए का बड़ा एक्शन, फर्जी पेपर लीक दावे फैलाने वाले 120 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट होंगे ब्लॉक

NEET UG 2025 को लेकर परीक्षा एजेंसी NTA पूरी तरह अलर्ट मोड में है. परीक्षा से ठीक तीन दिन पहले एजेंसी ने सोशल मीडिया पर…

1200 675 24079688 thumbnail 16x9 weather

NEET UG 2025 को लेकर परीक्षा एजेंसी NTA पूरी तरह अलर्ट मोड में है. परीक्षा से ठीक तीन दिन पहले एजेंसी ने सोशल मीडिया पर फैल रहे झूठे दावों के खिलाफ सख्ती दिखाई है. NTA ने इंस्टाग्राम और टेलीग्राम से कहा है कि जो 120 से ज्यादा अकाउंट फर्जी तरीके से पेपर लीक की अफवाह फैला रहे हैं उन्हें तुरंत ब्लॉक किया जाए.

नीट यूजी की परीक्षा चार मई को देशभर में तय किए गए अलग-अलग सेंटरों पर कराई जाएगी. यह परीक्षा पेन पेपर मोड में होगी और एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनटीए सूत्रों ने बताया है कि नीट यूजी परीक्षा को लेकर अब तक पंद्रह सौ से ज्यादा फर्जी दावे सामने आ चुके हैं. इनमें टेलीग्राम के 106 और इंस्टाग्राम के 16 चैनल शामिल हैं. इन चैनलों ने परीक्षा से जुड़े गलत दावे फैलाए हैं जिन्हें गृह मंत्रालय के साइबर क्राइम समन्वय केंद्र की जानकारी में लाया गया है.

एनटीए के मुताबिक एजेंसी को पोर्टल के जरिए जो इनपुट मिले हैं उन पर तुरंत एक्शन लेते हुए इन फर्जी चैनलों और अकाउंट की पहचान कर ली गई है. ये सभी ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो परीक्षा से पहले बच्चों के बीच भ्रम फैलाने और घबराहट का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार एनटीए ने टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से इन सभी चैनलों को हटाने की सिफारिश की है. ताकि बच्चों को झूठी बातों में न उलझाया जा सके. इसके साथ ही एजेंसी ने दोनों प्लेटफॉर्म से ये भी कहा है कि इन ग्रुपों के एडमिन की जानकारी साझा की जाए. ताकि आगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सके.

बता दें कि एनटीए ने 26 अप्रैल को एक पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर लोगों से तीन तरह की शिकायतें मांगी जा रही हैं. पहला ऐसे प्लेटफॉर्म जो पेपर तक पहुंच का दावा करते हैं. दूसरा जो परीक्षा सामग्री के कब्जे की बात कहते हैं. और तीसरा जो खुद को एनटीए या सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह करते हैं.