अब जयपुर से दिल्ली पहुंच जाएंगे मिनटो में, 2 जून से शुरू हो जाएगा एक्सप्रेस वे, जाने खासियत

राजस्थान के लोगों को 2 जून 2025 से एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। जयपुर बांदीकुई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर अब ट्रैफिक का संचालन शुरू होने…

n666669377174876392156375ec13874686ad961d6730cc47afa1f7fdb5b9f6073f00bc0a24697b6a1177e0

राजस्थान के लोगों को 2 जून 2025 से एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। जयपुर बांदीकुई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर अब ट्रैफिक का संचालन शुरू होने वाला है।

इस हाई स्पीड कॉरिडोर से जयपुर और दिल्ली के बीच का सफर पूरी तरह बदल जाएगा। अब आपका समय भी बचेगा और यहां होने वाले हादसे भी बहुत कम होंगे।


67 किमी लंबा या एक्सप्रेसवे जयपुर रिंग रोड को सीधे बांदीकुई से जोड़ता है जिससे यात्रा की दूरी लगभग 20 किलोमीटर कम हो जाएगी इसके साथ ही दिल्ली से जयपुर आने वाले यात्रियों के लिए कुल यात्रा समय भी 2.5 घंटे तक सीमित हो जाएगा।


टोल को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं पता चली है कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार इस 67 किलोमीटर लंबे रूट पर पांच टोल प्लाजा बनाए जा सकते हैं। इन टोल बूथ्स पर कारों और जीप के लिए ₹150, जबकि हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए ₹245 तक शुल्क तय किया जा सकता है।

हालांकि, कुछ सूत्रों का दावा है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की तर्ज पर इस रूट पर कोई टोल प्लाजा नहीं होगा। ऐसी स्थिति में टोल शुल्क केवल एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर लगेगा, जिससे यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।


हाल के महीनों में निर्माण कार्य तेज गति से हुआ है और अधिकारियों के अनुसार, तय समय से पहले ही एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जा रहा है।


इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद ना सिर्फ दिल्ली-जयपुर रूट का ट्रैफिक कम होगा, बल्कि दौसा, बांदीकुई और आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक विकास भी तेज़ी से होगा। छोटे व्यापारियों से लेकर लॉजिस्टिक्स कंपनियों तक को इससे फायदा मिलेगा। वहीं इस सड़क पर अब हादसे भी कम होंगे।