नैनीताल में बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम के भक्तों के लिए राहत भरी खबर है। अब जो श्रद्धालु दूरी, स्वास्थ्य या किसी और कारण से धाम नहीं आ पाते, उन्हें भी बाबा का आशीर्वाद और प्रसाद घर बैठे मिलेगा। भारतीय डाक विभाग ने कैंची धाम को अपनी प्रसाद योजना में शामिल करने की तैयारी शुरू कर दी है।
इस योजना के तहत धाम का पवित्र लड्डू देशभर में भक्तों के घर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए डाक विभाग स्पीड पोस्ट और पार्सल सेवा का इस्तेमाल करेगा। धाम प्रबंधन ने प्रसाद की पैकिंग के लिए पर्यटन विभाग से एक कक्ष की व्यवस्था की मांग की है ताकि प्रसाद स्वच्छता और सुरक्षा मानकों के अनुसार पैक किया जा सके। योजना में केवल प्रसाद ही नहीं बल्कि बाबा से जुड़ी अन्य चीजें जैसे कंबल और लॉकेट भी भक्तों को उपलब्ध कराई जाएंगी। माना जाता है कि बाबा को कंबल बहुत प्रिय थे।
कैंची धाम में रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और हर साल 15 जून को स्थापना दिवस पर लाखों लोग उमड़ते हैं। इस नई पहल से उन भक्तों को भी बाबा का आशीर्वाद मिलेगा जो व्यक्तिगत रूप से धाम नहीं पहुंच सकते। धाम प्रबंधन और डाक विभाग का मानना है कि यह योजना आस्था को नए आयाम देगी और नैनीताल जिले के धार्मिक और पर्यटन महत्व को और मजबूत करेगी।
