अल्मोड़ा के पंडित हरगोविंद पंत जिला अस्पताल में अब पित्त की थैली की पथरी का इलाज अत्याधुनिक दूरबीन तकनीक से किया जा रहा है। हाल ही में यहां पहली बार इस विधि से ऑपरेशन कर एक मरीज को राहत दी गई। आधुनिक तकनीक से लैस अस्पताल में यह सुविधा शुरू होने से अब मरीजों को इलाज के लिए हल्द्वानी या देहरादून जैसे बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
दूरबीन तकनीक की मदद से किए गए इस ऑपरेशन को सर्जन डॉ. धीरज राज और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। डॉ. राज ने बताया कि इस एडवांस सर्जरी में मरीज को बड़ा चीरा नहीं लगता, जिससे वह कुछ ही दिनों में ठीक होकर घर लौट सकता है। पहले यह सुविधा अस्पताल में मौजूद नहीं थी, लेकिन अब मशीनों के पूरे सेटअप के साथ यह सेवा शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड धारकों को यह ऑपरेशन पूरी तरह मुफ्त किया जा रहा है।
अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने कहा कि पहले ऐसी जटिल सर्जरी केवल ओपन विधि से होती थी, जिसमें मरीज को ज्यादा दर्द और लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ता था। लेकिन अब दूरबीन विधि से न केवल सटीक सर्जरी संभव है, बल्कि मरीज की जल्दी रिकवरी भी सुनिश्चित होती है।
पित्त की थैली में पथरी की समस्या आम लोगों में तेजी से बढ़ रही है, लेकिन महंगे इलाज के चलते कई लोग ऑपरेशन से कतराते थे। अब जिला अस्पताल में यह सर्जरी आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क की जा रही है, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय मरीजों को बड़ी राहत मिली है। इस नई सुविधा के शुरू होने से अल्मोड़ा और आसपास के जिलों के मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिल सकेगा और उन्हें आर्थिक बोझ से भी राहत मिलेगी।