अल्मोड़ा: अब लमगड़ा में भी बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आंदोलन की सुगबुगाहट

लमगड़ा: चौखुुटिया के बाद लमगड़ा क्षेत्र में भी चिकित्सा सेवाओं की बदहाली को लेकर लोग आंदोलन का मन बना रहे हैं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता…

Screenshot 2025 1017 110029



लमगड़ा: चौखुुटिया के बाद लमगड़ा क्षेत्र में भी चिकित्सा सेवाओं की बदहाली को लेकर लोग आंदोलन का मन बना रहे हैं।


क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व सैनिक मनमोहन सिंह नगरकोटी ने प्रशासन को ज्ञापन देकर क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की समस्या को दोहराया है और आंदोलन की चेतावनी दी है।


तहसील के माध्यम से दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि जागेश्वर विधानसभा अनेक ज्वलंत समस्याओं से जूझ रही है। इसमें मुख्य रूप से विकास खण्ड मुख्यालय लमगड़ा में धौलादेवी और लमगड़ा विकासखण्ड के बीच स्थित एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा में स्वास्थ्य सेवाएं नाम मात्र की रह गयी हैं।

ज्ञापन में उन्होंने ज्ञापन में उन्होनें आरोप लगाया है कि दूरस्थ क्षेत्रों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज यहां इलाज के लिए पहुँचते हैं लेकिन स्टाफ की कमी के कारण यहां पर अल्ट्रासाउंड, एक्सरे जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है।आरोप है कि विगत कई वषों से अस्पताल में एक्सरे मशीन रखी हई है लेकिन आज तक किसी एक्सरे ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं की गई। ऑपरेटर न होने से यहां रखी मशीनों में जंग लग गया है, मशीन बिना उपयोग के ही पड़ी है।


ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि
यही नहीं 108 बस की मूल सेवा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।गर्भवती महिलाओं को अत्यधिक पीड़ा में भी अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया जाता है।उन्होंने कहा कि विगत कई महीनों से 108 सेवा(वाहन) भी जीर्ण क्षीर्ण अवस्था में पड़ी हई है ।


उन्होंने यह भी कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा में करोड़ों की लागत से बना नया भवन निर्माणाधीन है जो कार्य पूर्ण न होने से हस्तान्तरित नहीं हो पाया है।यही नहीं भवन तैयार हो भी गया तो बिना विशेषज्ञ चिकित्सकों व समुचित उपकरणों और कर्मचारियों के बिना भवन बनाने से क्षेत्र की जनता को कोई लाभ नहीं हो सकता।


उन्होंने क्षेत्र के आम जनमानस की समस्या को देखते हए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लमगड़ा में तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति, आधुनिक जाँच सुविधा और उपकरणों की व्यवस्था की जाय।ज्ञापन में उन्होंने इस दिशा में कार्यवाही न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।