अब स्मार्ट मीटर को बनाया जाएगा प्रीपेड मीटर, जितना रिचार्ज उतनी ही जलेगी बिजली, प्रथम चरण में 64 हजार घरों में बदलने की तैयारी

स्मार्ट मीटर जहां लगा दिए गए हैं अब उन्हें प्रीपेड करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए अब उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर पर…

n6810091071757906538773d7e76985e3544bdbd94b99b3510b4ef3a9a2d0a57739fc97ccf17dd45fa1aed6

स्मार्ट मीटर जहां लगा दिए गए हैं अब उन्हें प्रीपेड करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए अब उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर पर मैसेज भी पहुंच रहे हैं। फिलहाल प्रथम चरण में 64000 मीटर को प्रीपेड किया जा रहा है।

स्मार्ट मीटर प्रीपेड होने पर उपभोक्ता को मोबाइल की तरह अपने कनेक्शन को रिचार्ज करना होगा, तभी आपूर्ति होगी। झांसी में कुल 7.71 लाख उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य तैयार हो चुका है यह कार्य तीनों जिलों में तेजी से होगा।

अब तक कुल 1,38,173 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। यह मीटर अभी पोस्टपेड हैं। इन्हें प्रीपेड करने की तैयारी चल रही है।


प्रीपेड मीटर होने के बाद उपभोक्ताओं से बिजली का बिल एडवांस में ले लिया जाएगा यानी कि उपभोक्ता जितना रिचार्ज करेंगे उतना ही बिजली जला पाएंगे रिचार्ज खत्म होने पर उपभोक्ता के मोबाइल पर पहले ही मैसेज आएगा।

यदि वह नहीं रिचार्ज करवाएंगे तो आपकी बिजली ठप हो जाएगी। हालांकि यह बिजली रात में नहीं कटेगी उपभोक्ता को इतनी सहूलियत दी गई है।


उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए डीवीवीएनएल स्मार्ट बिल एप शुरू किया गया है। इससे उपभोक्ताओं को बिल प्रबंधन, भुगतान, ऊर्जा उपयोग और सुरक्षा, सुविधाओं की जानकारी मिलेगी। इस एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इससे उपभोक्ता अपने बिल देख और भर सकते हैं। कब कितनी बिजली खर्च की, यह भी देख सकते हैं।


झांसी विद्युत वितरण मंडल के मुख्य अभियंता केपी खान ने बताया कि स्मार्ट मीटर को प्रीपेड किया जाना है। इसके लिए उपभोक्ताओं के मोबाइल पर मैसेज भी भेजे गए हैं।