अब मिठाइयों पर से हटाया गया पाक नाम, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब ”श्री” नाम से होगी पहचान

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते हुए तनाव का असर अब मिठाई की दुकानों पर भी देखने को मिल रहा है। लोगों के दिलों…

n6653511161747969971768fded76ddf4a031be067d1fa543046e1db6160e0973b45ef8b007aedfd017b566

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते हुए तनाव का असर अब मिठाई की दुकानों पर भी देखने को मिल रहा है। लोगों के दिलों में देशभक्ति इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि जिन मिठाइयों के नाम के आगे पाक शब्द लगता था उसको भी बदल दिया गया है।

पहले जिन मिठाइयों को मोती पाक, आम पाक, मैसूर पाक और गोंद पाक के नाम से जाना जाता था, अब वे मोती श्री, आम श्री, मैसूर श्री और गोंद श्री बन गई हैं। इसी तरह स्वर्ण भस्म पाक का नाम बदलकर स्वर्ण भस्म श्री कर दिया गया है। जयपुर के ज़्यादातर मिठाई विक्रेताओं ने यह बदलाव किया है।


मिठाई विक्रेताओं का कहना है कि भारत द्वारा पाकिस्तान में की गई स्ट्राइक के बाद देशवासियों में गर्व और सम्मान की भावना बढ़ गई है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए अब मिठाइयों के नाम बदल दिए गए हैं ताकि किसी भी तरह से पाक शब्द का इस्तेमाल कहीं भी ना हो जिसे अब पाकिस्तान से जोड़कर भी देखा जा रहा है यह बदलाव यह दर्शाता है कि कैसे राष्ट्रीय घटनाएं रोजमर्रा की जिंदगी और यहां तक की खानपान की संस्कृति पर भी प्रभाव डालता है।