अब खतरे वाली जगहों पर सेल्फी पर रोक, तय होंगे सुरक्षित सेल्फी जोन

प्रदेश में अब खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेना आसान नहीं होगा। सरकार ने ऐसे सभी स्थानों को नो सेल्फी जोन घोषित करने की तैयारी शुरू…

n669063471175030825197384279086b5f7488e9a4e7382c6fad994bcfefbc87378eeac6d96d9f97c90b213

प्रदेश में अब खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेना आसान नहीं होगा। सरकार ने ऐसे सभी स्थानों को नो सेल्फी जोन घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है जहां हादसे की आशंका बनी रहती है। प्रशासन ने साफ किया है कि जिन इलाकों में लोगों की जान को खतरा हो सकता है वहां अब सेल्फी लेना प्रतिबंधित रहेगा। वहीं कुछ सुरक्षित स्थानों को चिह्नित कर उन्हें सेल्फी जोन के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि लोग बिना किसी खतरे के तस्वीरें ले सकें और अपनी यादों को संजो सकें।

इसके लिए जिला प्रशासन, नगर निकाय, पंचायत और स्थानीय संस्थाओं के माध्यम से प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। साथ ही इन सेल्फी स्थलों पर पार्किंग, अल्पाहार केंद्र, शौचालय और अन्य जरूरी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इन स्थानों के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों और महिला स्वयं सहायता समूहों को दी जा सकती है ताकि इससे लोगों को रोजगार भी मिल सके। इस संबंध में आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने सभी डीएम और पुलिस कप्तानों को विस्तृत निर्देशों के साथ पत्र भेजा है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि आज के दौर में सेल्फी का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है। लोग सोशल मीडिया पर लाइक्स, शेयर और फॉलोअर्स के चक्कर में अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक जगहों पर जाकर तस्वीरें खींचते हैं। खासतौर पर युवा वर्ग ऊंची पहाड़ियों, रेलवे ट्रैक, पुलों, झरनों, तालाबों, नदियों और चलते वाहनों तक में सेल्फी लेते हुए हादसों का शिकार हो रहा है। हाल के वर्षों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें जान गंवानी पड़ी है। सरकार का उद्देश्य है कि इस प्रवृत्ति को रोका जाए और लोगों को सुरक्षित माहौल में सेल्फी लेने का विकल्प दिया जाए।