राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब सोनम की दोस्त अलका पर उठे सवाल, परिवार ने नार्को टेस्ट की मांग को दोहरायामें

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मौत की गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझती जा रही है। इस हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय पुलिस…

Screenshot 2025 06 20 18 27 17 03 a71c66a550bc09ef2792e9ddf4b16f7a

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की मौत की गुत्थी सुलझने के बजाय और उलझती जा रही है। इस हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय पुलिस इन दिनों इंदौर में पड़ताल कर रही है, वहीं राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने इस मामले को लेकर एक अहम बयान दिया है। उनका दावा है कि राजा की पत्नी सोनम के साथ लगातार रहने वाली लड़की अलका की भूमिका भी इस मामले में संदेह के घेरे में है।

विपिन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अलका, सोनम की बेहद करीबी रही है और हमेशा उसके आसपास दिखाई देती थी। ऐसे में यदि सोनम इस हत्याकांड की साजिशकर्ता है तो अलका को इस साजिश की जानकारी ज़रूर रही होगी। उन्होंने सवाल किया कि पुलिस अब तक अलका से गहराई से पूछताछ क्यों नहीं कर रही है। उनका कहना है कि जब तक सोनम का नार्को टेस्ट नहीं होता, तब तक सच्चाई सामने नहीं आ पाएगी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अलका और सोनम एक-दूसरे को बचपन से जानती हैं। हालांकि, राजा के परिवार को अलका पर शुरू से ही शक रहा है। परिवार का कहना है कि अलका उनके घर के पास ही रहती थी, लेकिन उसकी मौजूदगी कभी सीधे तौर पर महसूस नहीं की गई। अब जब पूरा मामला हत्या की साजिश से जुड़ा है, तो अलका की भूमिका को लेकर संदेह और गहरा हो गया है।

राजा के भाई का कहना है कि सोनम लगातार कई बातें छिपा रही है और उसका व्यवहार शुरू से संदेहास्पद रहा है। उन्होंने एक बार फिर नार्को टेस्ट की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए कहा कि इससे न केवल सोनम बल्कि अलका के रोल पर भी रोशनी पड़ सकती है।

राजा रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में सोनम से हुई थी। कुछ दिनों बाद ही दोनों हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए, लेकिन 23 मई को दोनों अचानक गायब हो गए। 2 जून को राजा का शव वेइसाडोंग वाटरफॉल के पास एक खाई में मिला। पुलिस ने मामले की जांच तेज़ करते हुए सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह के साथ-साथ तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि सभी ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

अब SIT की निगाह अलका पर

अब इस केस में नया मोड़ तब आया जब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अलका की भूमिका की जांच शुरू कर दी। हालांकि, मेघालय पुलिस ने अभी तक इस मामले में अलका को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन परिवार को शक है कि इस पूरी साजिश में अलका भी कहीं न कहीं शामिल है।

सवाल अब ये है कि क्या अलका सिर्फ एक दोस्त थी या फिर इस खौफनाक साजिश की गवाह भी थी? जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस मामले की परतें भी खुल रही हैं।