अब उत्तराखंड में होगा फार्मेसिस्टों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, रुपए और टाइम दोनों की होगी बचत, जाने आवेदन करने का तरीका

उत्तराखंड के फार्मेसी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब उनका पंजीकरण नवीनीकरण, पंजीकरण, स्थानांतरण और अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जैसे सभी काम…

n67640774517549688832005d3bccccc1710e366b9518f4c975dfe5c68b36a6eb6c4e5bf24782edde660ad9

उत्तराखंड के फार्मेसी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब उनका पंजीकरण नवीनीकरण, पंजीकरण, स्थानांतरण और अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जैसे सभी काम आनलाइन होंगे। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उत्तराखंड फार्मेसी काउंसलिंग में इन ऑनलाइन सेवा का शुभारंभ किया।

उत्तराखंड फार्मेसी काउंसलिंग के रजिस्ट्रार का कहना है कि अभी तक सभी पंजीकरण संबंधी कार्य ऑफलाइन हुआ करते थे। इससे दूर रहने वाले या पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले फार्मेसिस्टों को कई बार दून आना पड़ता था। इससे समय और यात्रा खर्च दोनों बढ़ते थे। आनलाइन प्रणाली लागू होने से यह परेशानी खत्म हो जाएगी और फार्मेसिस्ट घर बैठे अपना काम कर सकेंगे।


काउंसिल ने सभी सेवाओं को www.ukpcouncil.org पर उपलब्ध कराया है। यहां से फार्मेसिस्ट पंजीकरण, नवीनीकरण, पंजीकरण स्थानांतरण और एनओसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में जरूरी दस्तावेज अपलोड करने और शुल्क का डिजिटल भुगतान करने के बाद आवेदक अपने आवेदन की स्थिति भी वेबसाइट से देख पाएगा।


वर्तमान में डी फार्मा, बी फार्मा, एम फार्मा और फार्मा डी के कुल 27,860 फार्मेसिस्ट उत्तराखंड फार्मेसी काउंसिल में पंजीकृत हैं। ये सभी अब नई आनलाइन सुविधा का लाभ ले सकेंगे।


उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने इस सुविधा की शुरुआत के लिए स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत का आभार जताया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह कदम धन और समय दोनों की बचत करेगा


कैसे करें आनलाइन आवेदन
सबसे पहले www.ukpcouncil.org पर जाएं।
आनलाइन सर्विसेज में पंजीकरण/नवीनीकरण का विकल्प चुनें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
शुल्क का आनलाइन भुगतान करें।
आवेदन की स्थिति वेबसाइट से ट्रैक करें।