अब केनरा बैंक में बस इतने दिनों में ₹100000 लगाने पर मिलेगा 14,325 का फिक्स इंटरेस्ट

अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं और एक बेहतरीन विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय रिजर्व बैंक…

n6810503351757906380257119c103029612e795ff7a734401fbf7707cfc0bcee796197bda9a7ef66bcbd30

अगर आप भी निवेश करना चाहते हैं और एक बेहतरीन विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल अपना रेपो रेट 1% घटा दिया है जिसकी वजह से हर तरफ लोन सस्ता हो गया है और वहीं दूसरी तरफ फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें भी काम हो गई हैं।


पब्लिक सेक्टर पब्लिक सेक्टर केनरा बैंक (Canara Bank) अपने ग्राहकों को एफडी पर आकर्षक ब्याज दे रहा है। आइए जानते हैं अगर आप Canara बैंक में आज एक लाख रुपए लगाते हैं तो आपको 14325 रुपए का फिक्स ब्याज कितने दिन में मिलेगा?


केनरा बैंक मैं ग्राहक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी करवा सकते हैं। फिलहाल बैंक 3.25% से लेकर 7.20% तक ब्याज दे रहा है। इसमें सबसे आकर्षक स्कीम है444 दिनों की स्पेशल एफडी, जिसमें सामान्य ग्राहकों को 6.50% ब्याज, सीनियर सिटीजन को 7.00% ब्याज और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.10% ब्याज का फायदा मिलता है।


अगर आप एक सामान्य ग्राहक है और ₹100000 के एफडी 2 साल के लिए करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको कुल 1,13,205 रुपए मिलेंगे यानी आपको 13205 रुपए का फिक्स ब्याज मिलेगा। वहीं अगर आप सीनियर सिटीजन है तो यह राशि आपको 1,14,325 के रूप में मिलेगी यानी आपको 14325 का फिक्स ब्याज मिलेगा।


एफडी की खासियत यही है कि इसमें तय अवधि के बाद आपको गारंटीड ब्याज मिलता है। इसमें बाजार के उतार-चढ़ाव का असर नहीं पड़ता। यानी सुरक्षित निवेश चाहने वालों के लिए यह बेहतर विकल्प है।