अगर आप भी मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि मेटा ने एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम है ‘Edits’.
इस ऐप को खासतौर पर मोबाइल क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है ताकि वीडियो एडिटिंग को आसान और प्रोफेशनल बनाया जा सके।
अब इस ऐप की चर्चा हर जगह हो रही है लेकिन अब यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों पर डाउनलोड किया जा सकते हैं। यानी अब आप इस स्मार्टफोन में फ्री में इंस्टॉल कर पाएंगे और इसका इस्तेमाल कर पाएंगे ।
क्या खास है Edits ऐप में?
Edits ऐप का मकसद है कि कंटेंट क्रिएटर्स को एक ही जगह पर सारे जरूरी टूल्स मिल जाएं। इस ऐप को मेटा ने उन लोगों के लिए बनाया है जो पहले से सोशल मीडिया पर एक्टिव है। यानी इनफ्लुएंसर और वीडियोग्राफर।
इस ऐप से आप आसानी से कट ट्रिम और एनहांस कर सकते हैं क्लिप लेवल पर एडिटिंग, टाइमलाइन कंट्रोल, ऑटोमैटिक ब्यूटी टूल्स और कई तरह के इफेक्ट्स इस ऐप में पहले से मौजूद हैं।
Edits ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एडिट किया गया वीडियो आप सीधे Instagram और Facebook पर शेयर कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप चाहे तो वीडियो को किसी और प्लेटफार्म पर एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं।
इस ऐप की सबसे अच्छी बात है कि एडिट किए गए वीडियो पर कोई भी वाटर मार्क नहीं आता।
अगर आप Instagram Reels बनाते हैं तो ये ऐप और भी फायदेमंद है. इसमें आपको Reels के Insights भी देखने को मिलते हैं, जिससे आप यह जान सकते हैं कि आपकी वीडियो पर कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है और आप कहां सुधार कर सकते हैं।
फिलहाल यह अप का शुरुआती वजन है लेकिन मेटा इसे और बेहतर बनाने के लिए लगा हुआ है। जल्द ही इस ऐप में एआई बेस्ड टूल्स कोलैबोरेशन ऑप्शन, नए फॉन्ट्स, टेक्स्ट एनिमेशन, ट्रांजिशन इफेक्ट्स और रॉयल्टी फ्री म्यूजिक जैसी खूबियां जुड़ने वाली हैं।
अगर आप वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं या फिर कंटेंट क्रिएशन में नए हैं, तो Meta का Edits ऐप आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। न तो इसे इस्तेमाल करना मुश्किल है और न ही इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत है।
