उत्तराखंड के सभी अस्पतालों में अब लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी, आया यह अनिवार्य नियम

देहरादून के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने स्पष्ट कहा…

Screenshot 20250621 164806 Google

देहरादून के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने स्पष्ट कहा है कि उत्तराखंड के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में ये व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू की जाएगी।

डॉ रावत ने यह भी कहा के प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाए जा रहा है।


उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायतें आ रही थीं कि कई चिकित्सक और पैरामेडिकल कर्मचारी बिना अवकाश लिए ड्यूटी से गायब रहते हैं। इससे अस्पतालों की व्यवस्था प्रभावित होती है और मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है। मंत्री ने कहा कि यह स्थिति कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य महानिदेशक और निदेशक चिकित्सा शिक्षा को सख्त निर्देश दिए गए कि सभी जिला चिकित्सालयों, उप जिला चिकित्सालयों, संयुक्त चिकित्सालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों के अलावा प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में बायोमेट्रिक हाजिरी मशीनें जल्द से जल्द लगाई जाएं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बायोमेट्रिक हाजिरी के माध्यम से सभी कर्मचारियों की उपस्थिति पर नजर रखी जाएगी।


अगर कोई भी डॉक्टर या कर्मचारी बिना अवकाश लिए गैर हाजिरी पाया गया तो वेतन में कटौती की जाएगी इतना ही नहीं उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। इसके लिए सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ) और चिकित्सा शिक्षा संस्थानों के प्रमुखों को निर्देशित कर दिया गया है। इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी भी समय-समय पर अस्पतालों का औचक निरीक्षण करेंगे। मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है।


उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की प्राथमिक जिम्मेदारी मरीजों की सेवा करना है ड्यूटी में लापरवाही भारत ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉक्टर रावत ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बायोमेट्रिक हाजिरी लागू करना उसी कड़ी का हिस्सा है।