अब नयी जीएसटी के लागू होने के बाद देश की सबसे सस्ती कार हो गई और सस्ती, कीमत 470000 से कम

मारुति सुजुकी अल्टो के बाद देश के सबसे सस्ती दूसरी कार रेनो क्विड है। पिछले कुछ सालों से इसकी कीमत में थोड़ा इजाफा हुआ है…

Pi7compressedn6804891011757560957873bb77a59921d95a3df875e6c657efa7146f4c9368cf97591803317a536e7ccbce

मारुति सुजुकी अल्टो के बाद देश के सबसे सस्ती दूसरी कार रेनो क्विड है। पिछले कुछ सालों से इसकी कीमत में थोड़ा इजाफा हुआ है जिसके चलते इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 70 रुपए है।

हालांकि नये जीएसटी के लागू होने के बाद इस कार की कीमत में कटौती हुई है।
दरअसल 22 सितंबर से देश में नया जीएसटी लागू होने वाला है जिसके बाद इस कार की कीमत में 9.93 प्रतिशत या 55095 तक की कमी आएगी। क्विड के कुल 7 वैरिएंट आते हैं। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसकी नई कीमतों को जान लेना चाहिए।


रेनो क्विड के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस
क्विड में 999cc का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 68 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 91 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की लंबाई 3731mm है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 184mm है।

इस कार में 279 लीटर का बूट स्पेस भी है। इस कार को पांच डुएल टोन कलर में ग्राहक खरीद पाएंगे कंपनी ने इसमें तीन नए कलर भी जोड़े हैं। क्विड के बेस वैरिएंट RXE MT की एक्स-शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपए है।


क्विड के RXL (O) वैरिएंट में 8-इंच का टचस्क्रीन मीडिया NAV सिस्टम दिया गया है, जो इसे ऑटो इंडस्ट्री में टचस्क्रीन मीडिया NAV के साथ सबसे किफायती हैचबैक बनाता है। बाजार में ऑटोमेटिक कारों की बंपर बिक्री होने के बाद रेनो इंडिया ने 2024 क्विड रेंज का RXL (O) ईजी-आर AMT वैरिएंट पेश किया है। इस तरह के भारतीय बाजार सबसे किफायती ऑटोमैटिक कार बन रही है।


नई क्विड में सेफ्टी फीचर्स को बढ़ाते हुए अब सभी वैरिएंट में रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर को शामिल किया गया है। स्‍टैंडर्ड तौर पर 14 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ क्विड अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा सुरक्षा के साथ आती है।

इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल (TC), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), सभी पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमायंडर और ABS के साथ EBD मिलता है।


2024 क्विड में डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी शामिल किए गए हैं। इसमें ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट बॉडी, ब्लैक रूफ के साथ यलो बॉडी, ब्लैक रूफ के साथ रेड बॉडी, ब्लैक रूफ के साथ सिल्वर बॉडी और ब्लैक रूफ के साथ ब्लू बॉडी शामिल है।

भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबाल मारुति ऑल्टो K10 के साथ टाटा टियागो से होता है। हालांकि, अपने सेगमेंट में ये सबसे कम बिकने वाली हैचबैक भी है।