कुमाऊँ रीजन की अब 45 रोडवेज बसें की जाएगी नीलाम, रह जाएगा 369 बसों का बेड़ा

कुमाऊं में चल रही 45 बजे की उत्तराखंड परिवहन निगम नीलाम करने की तैयारी कर रहा है। यह बसें अब पुरानी हो चुकी है इसलिए…

n6693724091750504418462858cf32fdd731708a2e215b51f87f5fe190aea0beb63efc4412371f4d3c6a56a

कुमाऊं में चल रही 45 बजे की उत्तराखंड परिवहन निगम नीलाम करने की तैयारी कर रहा है। यह बसें अब पुरानी हो चुकी है इसलिए इन्हें नीलाम करने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में इन बसों के नीलाम होने के बाद 8 डिपो वाले इस रीजन में निगम के पास 369 बसों का बेड़ा रह जाएगा।


इस फैसले को देखते हुए अगर रोडवेज को नई बसे अगर उपलब्ध नहीं कराई गई तो अनेक रूटों पर सेवा प्रभावित हो जाएगी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो सकती है। बताया जा रहा है कि पर्यटक सीजन के दौरान वैसे ही नैनीताल रूट पर बसे बढ़ाने के बाद से अन्य रूटों पर संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है।


वहीं रोडवेज कर्मचारी लंबे समय से बसों का बेड़ा बढ़ने की मांग कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि काठगोदाम डिपो में 25 और हल्द्वानी डिपो में 20 से अधिक बसें दिसंबर से पहले अपना समय पूरा कर लेंगी।


वैसे भी रीजन के हल्द्वानी,अल्मोड़ा, रानीखेत, बागेश्वर, रामनगर, काशोपुर, रुद्रपुर, काठगोदाम, भवाली डिपो में लंबे समय से बसों की कमी बनी हुई है। ऐसे में अधिक दबाव वाले हल्द्वानी व काठगोदाम डिपो की हालत भी ज्यादा ठीक नहीं है।


उत्तराखंड रोडवेज में कुमाऊं रीजन के एसएम टीकाराम के अनुसार जिन गाड़ियों की उम्र पूरी हो चुकी है या जिन बसों पर मरम्मत में अधिक खर्चा हो रहा है, ऐसी बसों को नीलाम किया जाना है।