उत्तराखंड में SDG Achiever Award के लिए नामांकन खुले, युवाओं और संस्थाओं को मिलेगा राज्य स्तर पर सम्मान

नैनीताल। उत्तराखंड में सतत विकास लक्ष्यों को धरातल पर उतारने की दिशा में काम कर रहे लोगों और संस्थाओं को सम्मानित करने की तैयारी शुरू…

file 000000009f3c7206b603f09998e4e6d6

नैनीताल। उत्तराखंड में सतत विकास लक्ष्यों को धरातल पर उतारने की दिशा में काम कर रहे लोगों और संस्थाओं को सम्मानित करने की तैयारी शुरू हो गई है। संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और नीति आयोग की साझेदारी में SDG Achiever Award 2024–25 के लिए नामांकन प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है। सरकार का मानना है कि राज्य में अलग-अलग क्षेत्रों में कई ऐसी पहलें चल रही हैं, जिन्होंने विकास को नई दिशा दी है और इन प्रयासों को सामने लाना बेहद जरूरी है।

इस बार पुरस्कारों में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। पहली बार ‘SDG Young Achiever Award’ की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत 15 से 29 साल तक के उन युवाओं को तलाशा जाएगा, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, कौशल विकास और नवाचार जैसे क्षेत्रों में असरदार बदलाव लेकर आए हैं। सरकार चाहती है कि ऐसे युवा सामने आएं जिन्होंने अपने स्तर पर समाज के लिए कुछ अलग और प्रेरक काम किया है।

एसडीजी को स्थानीय स्तर तक ले जाने के लक्ष्य के तहत इस बार गांव और ब्लॉक स्तर पर किए गए सराहनीय कामों को भी शामिल किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, जिन योजनाओं ने कहीं अच्छी सफलता दिखाई है, उन्हें राज्य के दूसरे हिस्सों में भी दोहराने पर खास ध्यान दिया जाएगा। कुल 60 व्यक्तियों और संस्थाओं को इस वर्ष सम्मानित करने की तैयारी है।

नामांकन भेजने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 तय की गई है। इच्छुक लोग अपना आवेदन पोर्टल cppgg.uk.gov.in पर उपलब्ध फॉर्म के जरिए भेज सकते हैं या फिर ईमेल [email protected] पर दस्तावेज भेजे जा सकते हैं। आवेदन के लिए जारी QR कोड भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ. मुकेश नेगी से संपर्क किया जा सकता है, जिनका मोबाइल नंबर 7500858662 है।