अल्मोड़ा क्वारब हल्द्वानी मार्ग में भारी‌ मालवाहक वाहनों की नो इंट्री, नया डायवर्जन लागू

अल्मोड़ा क्वारब पुल के पास( NH-109 अल्मोड़ा –हल्द्वानी (क्वारब) मार्ग ) भू-स्खलन/भू-धसाव जोन बन जाने व समय-समय पर मलवा बोल्डर सड़क में गिरने के कारण…

Screenshot 2025 0628 155550



अल्मोड़ा क्वारब पुल के पास( NH-109 अल्मोड़ा –हल्द्वानी (क्वारब) मार्ग ) भू-स्खलन/भू-धसाव जोन बन जाने व समय-समय पर मलवा बोल्डर सड़क में गिरने के कारण मार्ग में जान-माल / सड़क दुर्घटना की सुरक्षा के दृष्टिगत नया ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है।


अल्मोड़ा पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी‌ के तहत अन्य जनपद से आने जाने वाले भारी माल वाहक वाहनों के आवागमन से बढ़ते दबाव के दृष्टिगत निर्बाध यातायात प्रबन्धन हेतु नगर अल्मोड़ा में यातायात के तहत 29 जून से अग्रिम आदेश तक यातायात नियम लागू किये जाएंगे-
इस प्लान के अनुसार बागेश्वर/ कौसानी / सोमेश्वर से हल्द्वानी को जाने वाले भारी माल वाहक वाहन- कोसी से मजखाली वाया रानीखेत होते हुए हल्द्वानी को जायेंगे।


पिथौरागढ़ / धौलछीना / दन्या से हल्द्वानी को जाने वाले भारी माल वाहक वाहन- बाड़ेछीना दन्या-सुवाखान-लमगड़ा वाया शहरफाटक होते हुए हल्द्वानी को जायेंगे।अल्मोड़ा से हल्द्वानी को जाने वाले भारी माल वाहक वाहन-बेस तिराहा-पाण्डेखोला-कोसी वाया रानीखेत होते हुए व सिकुड़ाबैण्ड-लमगड़ा वाया शहरफाटक होते हुए हल्द्वानी को जायेंगे।