नितिन कम्युनिकेशन अल्मोड़ा के लकी ड्रॉ में किशन की चमकी किस्मत -जीती नई स्कूटी

अल्मोड़ा। नितिन कम्युनिकेशन अल्मोड़ा द्वारा आयोजित लकी ड्रॉ प्रतियोगिता का ड्रॉ शनिवार शाम निकल गया, जिसमें किशन को प्रथम पुरस्कार के रूप में स्कूटी का…

nitin-communication-almora-lucky-draw-—-kishan-wins-a-new-scooty

अल्मोड़ा। नितिन कम्युनिकेशन अल्मोड़ा द्वारा आयोजित लकी ड्रॉ प्रतियोगिता का ड्रॉ शनिवार शाम निकल गया, जिसमें किशन को प्रथम पुरस्कार के रूप में स्कूटी का इनाम मिला। कल यानि 30 नवंबर को लकी ड्रॉ विजेताओं की सूची जारी की गई।


लकी ड्रॉ से पहले नितिन कम्युनिकेशन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें टीम घुघुति अल्मोड़ा ने कुमाऊँनी भाषा में शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके साथ ही मंच पर राघव कीबोर्ड, पंकज कुमार, आयुष पैड और लोक गायक सुनील गीत्यार ने भी प्रस्तुति दी।


नितिन कम्युनिकेशन लकी ड्रॉ के 15 भाग्यशाली विजेताओं में प्रथम विजेता टोकन नंबर 941 किशन रहे, जिन्होंने सैमसंग का F56 ख़रीदा था,उन्होंने पहले पुरस्कार में स्कूटी जीती। द्वितीय पुरस्कार ललित मोहन टोकन नंबर 937, तृतीय कमल टोकन नंबर 890, चतुर्थ देवेंद्र सिंह टोकन नंबर 978, पंचम मोहम्मद शाहिदटोकन नंबर 858, छठा राजकुमार टोकन नंबर 1052, सातवां लक्ष्मण सिंह टोकन नंबर 806, आठवां तन्मय मेहता टोकन नंबर 830, नौवां अंकुशा टोकन नंबर 1080 और दसवां हसीन रहीश टोकन नंबर 850 को प्रदान किया गया।


कार्यक्रम में विधायक मनोज तिवारी, रवि रौतेला, भैरव गोस्वामी, सुशील साह, पार्षद वैभव पांडे, विनीत बिष्ट, मनु गुप्ता, रिक्खू साह, पार्षद दीपक कुमार, पूरन रौतेला, राजेंद्र तिवारी, शैल की ग्राम प्रधान चंद्रकला तिवारी आदि मौजूद रहे।