अल्मोड़ा में आयोजित गणतंत्र दिवस क्रॉस कंट्री दौड़ में नितेश और भावना ने मारी बाजी

अल्मोड़ा। गणतंत्र दिवस से 2 दिन पहले आज 24 जनवरी को अल्मोड़ा की सड़कों पर खेल और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। खेल…

Nitesh and Bhawna emerge victorious in Almora’s Republic Day Cross Country Race

अल्मोड़ा। गणतंत्र दिवस से 2 दिन पहले आज 24 जनवरी को अल्मोड़ा की सड़कों पर खेल और देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड और जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ में जनपद के धावकों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।


जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती महेशी आर्या ने बताया कि पुरुष ओपन में नितेश सिंह जीना ने पहला प्रियांशु कुमार ने दूसरा और आलोक भट्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही महिला ओपन वर्ग में भावना अधिकारी ने बाजी मारी। लक्ष्मी जीना दूसरी और दीपिका बिष्ट तीसरे स्थान पर रही।


सुबह 7:00 बजे चौघानपाटा से शुरू क्रॉस कंट्री रेस करबला, दुगालखोला और पुलिस लाइन होते हुए वापस चौघानपाटा में वापस आकर संपन्न हुई। इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री हरीश कनवाल, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सनवाल और उप क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर क्रॉस कंट्री रेस को रवाना किया।


क्रॉस कंट्री रेस में अण्डर-16 और ओपन वर्ग के लगभग 70 बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। खेल विभाग ने 1 से 10वें स्थान तक आने वाले सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्रशिक्षक जीवन प्रकाश, हरीश गोस्वामी, विक्रम भण्डारी, रीता विष्ट, लता साह, निर्मला नैलवाल, प्रभा नेगी, करिश्मा नायक, वन्दना भण्डारी, जीवन बोरा, राजेश खोलिया, कैलाश मेहरा, प्रांशु भैसोड़ा, कैलाश राम आर्या, योगेश कुमार, गुलाब करायत आदि जुटे रहे।

Leave a Reply