अल्मोड़ा–क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात्रीकालीन वाहन प्रतिबंध ,भू-स्खलन और बोल्डर गिरने का खतरा गंभीर

अल्मोड़ा जिले में अल्मोड़ा–क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने की घटनाओं के कारण जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर रात…

images

अल्मोड़ा जिले में अल्मोड़ा–क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने की घटनाओं के कारण जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर रात के समय वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडेय ने आदेश जारी किया है कि 19 अगस्त से 18 सितंबर 2025 तक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक हल्के और भारी वाहन इस मार्ग पर नहीं चल सकेंगे। क्वारब पुल के पास लगभग 200 मीटर लंबे हिस्से में लगातार पत्थर और मलबा गिरने के कारण यह मार्ग रात में अत्यंत जोखिम भरा हो गया है। प्रशासन ने दिन के समय मार्ग को सुरक्षित बनाए रखने के लिए पोकलेन, जेसीबी और टिप्पर लगाकर हिल कटिंग और सोलिंग का काम शुरू कर दिया है ताकि लोग दिन में आसानी से और सुरक्षित तरीके से सफर कर सकें। लेकिन रात के समय भू-स्खलन का खतरा लगातार बना रहने के कारण मार्ग पर किसी भी प्रकार की आवाजाही सुरक्षित नहीं मानी जा रही है।