अल्मोड़ा:: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है।
नाराज कार्मिकों ने गुरुवार को कार्यबहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया।
और कहा कि वेतन नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सुबह लगभग सभी कार्मिकों(दावा 112 कार्मिक) ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय का घेराव किया और वेतन भुगतान की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कर्मियों ने CMO को ज्ञापन सौंपा।
कहा कि उन्हें आउटसोर्स व्यवस्था से हटाकर NHM में समायोजित किया जाए।बकाया तीन माह का वेतन अविलंब जारी किया जाए।भविष्य में समय पर वेतन देने की ठोस गारंटी हो।
कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र नहीं माना गया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
CMO ने कर्मियों का वेतन जल्द ही जारी करने का आश्वासन देते हुए कहा कि संबंधित एजेंसी से वार्ता की जा रही है। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से संयम बनाए रखने की अपील की।
इस अवसर पर मनोज रावत, विनीता गैड़ा, अजय तिवारी, सूरज पाण्डेय, कृष्णा बिष्ट, पवन जोशी, कामना, नवल किशोर, योगेश पंत, भगवत मनराल, शरद मेहता, हीना, नीलम, नेहा, भगवती, भुवन भट्ट, कविता सिराड़ी, मनु कृष्णा, मनोज मेहरा, आदि मौजूद थे।