उत्तराखंड में शादी कर आई महिलाओं के लिए वोट से जुड़ी नई प्रक्रिया, मायके से पुराने कागज लाने की जरूरत

उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से विवाह कर यहां रहने लगी बेटियों को अब अपने वोट से जुड़ी औपचारिकताओं के लिए मायके से पुराने दस्तावेज जुटाने…

this is how girls or women life changes after marriage

उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से विवाह कर यहां रहने लगी बेटियों को अब अपने वोट से जुड़ी औपचारिकताओं के लिए मायके से पुराने दस्तावेज जुटाने पड़ सकते हैं । राज्य की मतदाता सूची अभी बंद नहीं हुई है , इसलिए नाम बदलवाने , पता दुरुस्त कराने जैसी प्रक्रियाएं इस समय सामान्य तरीके से कराई जा सकती हैं । चुनाव आयोग दिसंबर या जनवरी में यहां विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू करने वाला है , जिसके बाद जांच प्रक्रिया और सख्त हो जाएगी ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 2003 की मतदाता सूची वेबसाइट पर डाल दी है । कई राज्यों ने भी उस समय की अपनी वोटर लिस्ट सार्वजनिक कर रखी है । ऐसे में वे महिलाएं , जो 2003 के बाद उत्तराखंड में शादी कर आई हैं , उन्हें मायके की उसी साल वाली वोटर जानकारी साथ रखनी होगी ताकि पुनरीक्षण के दौरान उनके दस्तावेजों का मिलान हो सके ।

निर्वाचन विभाग का कहना है कि यूपी समेत कई राज्यों की 2003 की वोटर लिस्ट ऑनलाइन देखी जा सकती है । अगर उस समय किसी महिला का नाम मायके की सूची में दर्ज था , तो उसे वही जानकारी यहां एसआईआर फॉर्म में भरनी होगी । अगर उनका नाम उस साल वोटर लिस्ट में नहीं था , तो उन्हें अपने माता पिता के वोट का वही रिकॉर्ड देना पड़ेगा । विभाग ने सलाह दी है कि चूंकि पुनरीक्षण जल्द शुरू होने वाला है , इसलिए यहां शादी कर रह रही महिलाएं समय रहते अपने कागज तैयार कर लें ।