उत्तराखंड के शिक्षा विभाग ने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए नई भर्तियां निकली है। दिसंबर के पहले सप्ताह में 2364 पदों पर यह भर्ती होगी। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
ये भर्ती जिला स्तर पर आयोजित की जा रही है और सभी कार्य प्रयाग पोर्टल के माध्यम से संपन्न होंगे। स्कूलों में अटेंडेंट क्लीनर और कक्षा चार के कर्मचारियों के रिक्त पद भरे जा रहे हैं।
सरकार का उद्देश्य स्कूल प्रणाली को मजबूत करना और स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करना है इस भर्ती प्रक्रिया में एक आउटसोर्सिंग एजेंसी भी शामिल होगी और चयनित उम्मीदवारों को एक निश्चित मानदेय मिलेगा।
जिलावार पदों की संख्या निर्धारित की गई है, जिससे युवाओं में उत्साह बढ़ा है। शिक्षा विभाग ने जिलावार पदों की संख्या भी निर्धारित की है। भर्ती के लिए देहरादून में 195, रुद्रप्रयाग में 105, उत्तरकाशी में 135, उधम सिंह नगर में 182, नैनीताल में 197, बागेश्वर में 89, चमोली में 179, पौड़ी में 340 (सबसे अधिक), टिहरी में 268, हरिद्वार में 92, चंपावत में 120, और अल्मोड़ा में 254 पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
चयनित उम्मीदवारों को ₹15000 का मासिक मानदेय दिया जाएगा। सरकार की नीति है की नियुक्ति जिस ग्राम पंचायत में होगी। वहां के स्थानीय बेरोजगार जिस ग्राम पंचायत में होंगे वहां के स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
यदि किसी पंचायत में योग्य उम्मीदवार नहीं है तो चयन ब्लॉक स्तर पर होगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सीधे रोजगार मिल पाएगा।यह भर्ती न केवल स्कूलों की स्वच्छता और सुविधाओं में सुधार करेगी, बल्कि हजारों परिवारों को वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी।
सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से शिक्षा प्रणाली को मजबूत करना और स्थानीय युवाओं को रोजगार देना है। माना जा रहा है कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी को कम करेगी और स्कूल के माहौल में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
