क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल-एक्ट्रेस माहिका शर्मा अब खुलकर अपने रिश्ते को दिखा रहे हैं। दोनों लगातार सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और अपने फैंस के साथ अपने रिश्ते के खास पल बांट रहे हैं।
हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों में माहिका की उंगली में एक चमकती डायमंड रिंग नजर आई। इसे देखकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि शायद हार्दिक ने माहिका के साथ सगाई कर ली है। तस्वीरों में दोनों साथ में पूजा करते हुए दिख रहे हैं और माहिका की फिंगर में रिंग साफ नजर आ रही है। कुछ तस्वीरों में हार्दिक माहिका के गाल पर किस करते हुए भी नजर आए।
इससे पहले माहिका ने खुद अपनी तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें उनकी लेफ्ट हैंड में रिंग दिखाई दे रही थी। फिलहाल, न हार्दिक और न ही माहिका ने इस सगाई की अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया दी है।
हार्दिक और माहिका की कहानी इस साल की शुरुआत में पब्लिक हुई जब हार्दिक ने अपने बर्थडे पर माहिका के साथ तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। 10 अक्टूबर 2025 को दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया , जो उनकी पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी। इसके अलावा दोनों ने बीच वेकेशन में भी समय बिताया और फैंस को अपनी खुशियों की झलक दिखाई।
माहिका शर्मा मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वे इंस्टाग्राम पर फैशन और फिटनेस से जुड़े कंटेंट भी बनाती हैं। उन्होंने शुरुआत फ्रीलांस मॉडलिंग से की और रैपर रागा के म्यूज़िक वीडियो में काम किया। बाद में उन्होंने कुछ फिल्मों में छोटे रोल किए और टॉप इंडियन डिजाइनर्स के साथ भी काम किया। माहिका की उम्र 24 साल है और वह अपने करियर में लगातार आगे बढ़ रही हैं।
हार्दिक पांड्या ने पहले अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी। उनकी शादी चार साल चली और उनका एक बेटा अगस्त्य है। जुलाई 2024 में हार्दिक और नताशा ने तलाक की घोषणा की थी। इसके बाद क्रिकेटर का नाम कुछ और महिलाओं के साथ भी जोड़ा गया।
