आज से लागू हुई जीएसटी नई दरें, एयरकंडीशनर और डिशवॉशर पर बड़ी कंपनियों ने किए दामों में कटौती

जीएसटी की नई दरें सोमवार से लागू हो गई हैं। इसके साथ ही कई कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती कर दी है।…

IMG 20250922 130608

जीएसटी की नई दरें सोमवार से लागू हो गई हैं। इसके साथ ही कई कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती कर दी है। त्योहारों के मौसम की शुरुआत में बाजारों में इस फैसले का सीधा असर देखने को मिल रहा है और ग्राहकों को राहत भी मिल रही है।

अब जीएसटी के तहत केवल दो ही मुख्य दरें रखी गई हैं। इनमें पांच और अठारह प्रतिशत कर शामिल है। विलासिता से जुड़ी वस्तुओं पर अलग से चालीस प्रतिशत कर लगाया जाएगा। वहीं तंबाकू और उससे जुड़े उत्पाद अट्ठाईस प्रतिशत से अधिक उपकर वाली श्रेणी में ही रहेंगे। पहले जीएसटी चार दरों यानी पांच बारह अठारह और अट्ठाईस प्रतिशत में बंटा हुआ था। सरकार ने साफ कहा है कि नई दरों का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचना चाहिए।

इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने अपने दामों में कमी करनी शुरू कर दी है। वोल्टास डाइकिन हायर गोदरेज एलजी और पैनासोनिक जैसी कंपनियों ने एयरकंडीशनर और डिशवॉशर की कीमतों में बड़ी कटौती की है। कुछ ब्रांड्स ने न्यूनतम सोलह सौ रुपये से लेकर आठ हजार रुपये तक दाम घटाए हैं। गोदरेज ने कैसेट और टावर एसी की कीमतों में आठ हजार से बारह हजार रुपये तक की कमी की है। हायर ने तीन हजार से चार हजार रुपये तक दाम घटाए हैं। वोल्टास ने साढ़े तीन हजार रुपये तक की कटौती की है। डाइकिन ने सात हजार से ज्यादा तक दाम कम किए हैं। एलजी और पैनासोनिक ने भी अपने एसी की कीमतों में तीन हजार से साढ़े पांच हजार रुपये तक कमी की है।

कंपनियों का मानना है कि नवरात्र शुरू होने के साथ बिक्री में दस प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।