भारतीय रेलवे का नया सुपर ऐप रेलवन अब आम लोगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है। इसे एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए यात्री ट्रेन का रिजर्व और अनरिजर्व टिकट बुक कर सकते हैं और प्लेटफॉर्म टिकट भी ले सकते हैं। अब इसमें एक नई सुविधा भी जोड़ दी गई है जिसके तहत यात्री मुफ्त में फिल्में और वेब सीरीज देख सकेंगे। यह सुविधा वेव्स फीचर के इंटीग्रेशन से मिली है।
वेव्स दरअसल प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसमें दूरदर्शन और आकाशवाणी का पुराना और नया कंटेंट मौजूद है। इसके साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में भी हैं। लाइव चैनल और पॉडकास्ट का विकल्प भी है। रेलवन में वेव्स को जोड़ने के बाद यूजर्स को इसके लिए अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और सीधे रेलवन से ही वेव्स का कंटेंट देखा जा सकेगा।
प्रसार भारती ने पिछले साल वेव्स ऐप लॉन्च किया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया क्योंकि इसमें ऐसा कंटेंट है जिसे परिवार के साथ देखा जा सकता है। अब रेलवन में इसके आने से इसकी पहुंच और बढ़ जाएगी। चूंकि ट्रेन टिकट बुक करने वाले लाखों लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो वेव्स का कंटेंट भी बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचेगा।
अगर आपके पास रेलवन ऐप है तो इसकी होम स्क्रीन पर ‘गो टू वेव्स’ का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही आप सीधे वेव्स पर पहुंच जाएंगे चाहे आपके फोन में वेव्स इंस्टॉल हो या न हो। यहां से आप लाइव टीवी मूवीज शो और पॉडकास्ट देख सकते हैं। इसका इंटरफेस आसान है और जिस कंटेंट पर क्लिक करेंगे वह तुरंत चलने लगेगा। वेव्स पर इरोजनाउ और लायंसगेट प्ले का कंटेंट भी मौजूद है जिसे देखने के लिए भुगतान करना होगा। इसके अलावा दूरदर्शन के पुराने धारावाहिक जैसे श्रीकांत और अलिफ लैला भी यहां देखे जा सकते हैं।
