उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बुधवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में सेवायोजन और कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने टीवीएस मोटर्स के साथ एक अहम करार किया। इस समझौते के बाद देहरादून, अल्मोड़ा और श्रीनगर की आईटीआई को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में तैयार किया जाएगा। इन केंद्रों में युवाओं को नई तकनीक के साथ ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे बेहतर रोजगार के अवसर पा सकें और उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी हो।
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि यह पहल राज्य के युवाओं के लिए बड़ा बदलाव साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी टाटा टेक्नोलॉजी, फैस्टो, अशोक लीलैंड, टाटा मोटर्स और फिलिप्स जैसी बड़ी कंपनियों के सहयोग से 21 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जा चुके हैं और उनके नतीजे काफी सकारात्मक रहे हैं।
उन्होंने बताया कि काशीपुर और हरिद्वार के सेंटरों से अब तक 92 प्रतिशत युवाओं को रोजगार मिल चुका है जो राज्य सरकार की इस योजना की सफलता को दिखाता है। टीवीएस मोटर्स ने अगले छह महीने में 200 युवाओं को रोजगार देने का भरोसा दिया है। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति के हालिया संदेश से प्रेरणा लेकर यह कदम उठाया गया है ताकि युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस काम हो सके।
राज्य सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में हर जिले में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएं जिससे कोई भी युवा रोजगार से वंचित न रहे और उत्तराखंड आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़े। सरकार लगातार ऐसी योजनाओं पर काम कर रही है जिनसे युवाओं को ट्रेनिंग और नौकरी दोनों का लाभ मिल सके। निजी कंपनियों से करार कर स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलने का काम जारी है।
