नेपाल की विदेश मंत्री आरजू देउबा लापता, हिंसक प्रदर्शनकारियों की पिटाई के बाद नहीं मिला कोई सुराग

नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी प्रदर्शन थमे नहीं हैं बल्कि और हिंसक होते…

n6804245121757505598085fdbe7d9a971f0539bba9381e228607c488d67e965af00a40b84841775cf68d48

नेपाल में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद भी प्रदर्शन थमे नहीं हैं बल्कि और हिंसक होते जा रहे हैं। सोमवार को पुलिस के साथ हुई झड़प में कम से कम बीस प्रदर्शनकारी मारे गए जिसके बाद मंगलवार को आक्रोशित भीड़ ने कई नेताओं और मंत्रियों के घरों में आगजनी और तोड़फोड़ कर दी।

इसी दौरान गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के काठमांडू स्थित बुदानिलकांठा आवास पर हमला किया। वहां मौजूद देउबा और उनकी पत्नी विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा को भीड़ ने बुरी तरह पीटा। सेना के समय पर हस्तक्षेप करने से देउबा की जान बच गई लेकिन आरजू का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रदर्शनकारी आरजू को लात घूंसों से पीट रहे हैं। बताया गया कि इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुईं। हालांकि उनके पति को सेना ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन विदेश मंत्री को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। कुछ रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी उन्हें अपने साथ ले गए लेकिन इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।

हमले के बाद की तस्वीरों में देखा गया कि देउबा के चेहरे से खून बह रहा था और सेना के जवान उन्हें घेरे हुए थे। वहीं उनके घर में भारी तोड़फोड़ की गई और आसपास अफरा तफरी का माहौल था। इस पूरे घटनाक्रम में आरजू कहीं नजर नहीं आईं।

स्थिति पर काबू पाने के लिए नेपाल आर्मी ने कमान अपने हाथ में ले ली है। पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है जो बुधवार शाम पांच बजे से गुरुवार सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। सेना ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और सिंहदरबार जैसे अहम इलाकों को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

दरअसल नेपाल में यह विरोध उस वक्त शुरू हुआ जब ओली सरकार ने 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने का फैसला लिया। धीरे-धीरे यह आंदोलन हिंसक हो गया और अब तक कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। भारत हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है और शांति बहाली के लिए मदद कर रहा है।