NEET UG Counselling 2025:जाने नीट यूजी 2025 की काउंसलिंग कब से होगी शुरू? यह रही डेट जाने कैसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

नीट यूजी परीक्षा 2025 के रिजल्ट आने के बाद सभी छात्र लंबे समय से काउंसलिंग का इंतजार कर रहे थे ऐसे में अब इंतजार खत्म…

New exam date of NEET PG Exam 2024 announced, know on which day the exam will be held, check like this

नीट यूजी परीक्षा 2025 के रिजल्ट आने के बाद सभी छात्र लंबे समय से काउंसलिंग का इंतजार कर रहे थे ऐसे में अब इंतजार खत्म हो गया है मेडिकल काउंसलिंग कमिटी यानी एमसीसी (MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।

नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हो जाएगी। फीस जमा करने की लास्ट डेट 28 जुलाई दोपहर 3:00 बजे तक है। नीट यूजी 2025 परीक्षा दे चुके छात्र एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर mcc.nic.in पर जाकर सारी डिटेल्स चेक सकते हैं।


यह है महत्वपूर्ण तारीखे
रजिस्ट्रेशन शुरू- 21 जुलाई
फीस जमा करने की लास्ट डेट- 28 जुलाई
चॉइल फिलिंग- 22 से 28 जुलाई तक
चॉइल लॉक करना- 28 जुलाई तक
सीट अलॉटमेंट- 29 से 30 जुलाई तक
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 31 जुलाई
ज्वाइनिंग- 1 से 6 अगस्त
डेटा वेरिफिकेशन- 7 से 8 अगस्त


जरूरी डॉक्यूमेंट्स
नीट यूजी 2025 का एडमिट कार्ड
नीट 2025 स्कोरकार्ड या रैंक लेटर
पासपोर्ट साइज फोटो
कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
जाति प्रमाण पत्र
दिव्यांगता प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
पहचान प्रमाण पत्र जैसे- आधार, पैन, या वोटर आईडी कार्ड
स्पोंशरशिप एफिडेविट


किन राज्य में MBBS की कितने सीटे हैं?
जानकारी के लिए बता दें, इस साल देशभर के कुल 780 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1,18,190 सीटों पर एडमिशन होगा।
कर्नाटक- 12,545 सीटें
उत्तर प्रदेश- 12,475 सीटें
तमिलनाडु- 12,050 सीटें
महाराष्ट्र- 11,846 सीटें
तेलंगाना- 9,040 सीटें
गुजरात- 7,250 सीटें
आंध्र प्रदेश- 6,785 सीटें
राजस्थान- 6,476 सीटें
पश्चिम बंगाल- 5,676 सीटें
मध्य प्रदेश- 5,200 सीटें
केरल- 4,905 सीटें
बिहार- 2,995 सीटें
हरियाणा- 2,185 सीटें
पंजाब- 1,850 सीटें
दिल्ली- 1,497 सीटें


कैसे कर पाएंगे नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन?
नीट यूजी काउंसलिंग के लिए सबसे पहले आपको एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
होम पेज पर आपको यूजी मेडिकल काउंसलिंग सेक्शन पर क्लिक करना है।
अब NEET क्रेडेंशियल्स यूज करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
अब प्रोसेसिंग फीस जरूरी डॉक्यूमेंट्स आदि जमा करें.
लास्ट में अपने मनपसंद कॉलेज और कोर्स को सेलेक्ट करके भरें और उसे लॉक कर दें।
आखिर में कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।