नीरज चोपड़ा को अब लेफ्टिनेंट कर्नल की पहचान भी मिल गई है। भाला फेंक में भारत का नाम रोशन करने वाले नीरज को अब टेरिटोरियल आर्मी में खास दर्जा दिया गया है। उन्हें ये सम्मान भारत सरकार की तरफ से मिला है। इस नियुक्ति की जानकारी देश की सरकारी गजट से सामने आई है जो कि हर हफ्ते प्रकाशित होता है और सरकारी फैसलों का सबसे बड़ा सबूत होता है। बताया गया है कि नीरज को ये मानद पद 16 अप्रैल से मिला है।
ये वही नीरज हैं जिन्होंने ओलंपिक में गोल्ड जीतकर हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया था। अब उनके नाम के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल भी जुड़ गया है। सेना में मानद रैंक मिलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात होती है। ये सिर्फ खेल के मैदान में प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि देश के लिए सम्मान बढ़ाने वाले कामों की वजह से भी दिया जाता है।
नीरज के इस नए सफर की शुरुआत अब सेना के उस हिस्से से हुई है जो आम दिनों में अपनी नौकरी करता है लेकिन जरूरत पड़ने पर सेना की तरह तैनात होता है। इसे टेरिटोरियल आर्मी कहा जाता है।
अब नीरज खेल के साथ साथ इस नई जिम्मेदारी को भी पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। उनके चाहने वालों के लिए ये खबर किसी खुशी से कम नहीं है।