रानीखेत:: जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में एनसीसी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
कैडेट्सो ने मार्च-पास्ट के दौरान कमांड व तालमेल के साथ एनसीसी की अनुशासन परंपरा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा सेवा, अनुशासन व राष्ट्रभक्ति मूल्यों की शपथ लेकर उसे जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर आयोजित भाषण में वक्ताओ ने एनसीसी के इतिहास, उद्देश्य, राष्ट्रीय एकता तथा युवा शक्ति की भूमिका पर प्रेरक विचार साझा किए।
एनसीसी दिवस के अवसर पर रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में प्रभारी प्राचार्या रेशमा मेहरा की उपस्थिति में व एएनओ लेफ्टिनेंट लाखन सिंह राणा 77 यूके बटालियन अल्मोड़ा सीनियर डिवीजन तथा सीटीओ इफ्तिखार अहमद 79 यूके बटालियन नैनीताल एवं 24 यूके गर्ल्स बटालियन अल्मोड़ा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कैडेट्सो की आकर्षक परेड के साथ हुआ।
जिसमें उन्होंने सधी चाल, कमांड व तालमेल के साथ मार्च-पास्ट कर एनसीसी की अनुशासन परंपरा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा भाषण कार्यक्रम में एनसीसी के इतिहास, उद्देश्य, राष्ट्रीय एकता व युवा शक्ति की भूमिका पर प्रेरक विचार साझा किए।
इस अवसर पर उन्होंने सामूहिक रुप से एनसीसी की शपथ लेकर सेवा, अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति के मूल्यों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
इस दौरान एनसीसी गीत के सामूहिक गायन से विद्यालय परिसर देशभक्ति के भाव से गूंज उठा।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता रही, जिसमें विद्यार्थियों ने स्वच्छता, राष्ट्रभक्ति, पर्यावरण संरक्षण और अनुशासन जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित सबका मन मोह लिया।
प्रभारी प्राचार्या रेशमा मेहरा ने कैडेट्सो की प्रस्तुती की सराहना करते कहा कि एनसीसी युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करने का सर्वोत्तम माध्यम है। एएनओ लेफ्टिनेंट लाखन सिंह राणा और सीटीओ इफ्तिखार अहमद ने कैडेट्स को भविष्य में और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
