पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे नौसेना भवन का क्लर्क हुआ गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में नई दिल्ली स्थित नौसेना भवन के एक अप्पर…

n66999099717509285313295052188875aacda167c4adbeb380f22d84e2ed7c35d0e10159ee152bb482a914

राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में नई दिल्ली स्थित नौसेना भवन के एक अप्पर डिविजन क्लर्क को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस महान निरीक्षक विष्णुकांत गुप्ता ने कहा कि यूडीसी विशाल यादव को बुधवार 25 जून को शासकीय गुप्त बात अधिनियम1923 के तहत गिरफ्तार किया गया। वह पुनसिका रेवाड़ी (हरियाणा) का रहने वाला है।


बताया जा रहा है कि पाकिस्तान गुप्तचर एजेंसियों द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर राजस्थान पुलिस की ‘सीआईडी-इंटेलिजेंस’ लगातार निगरानी रख रही थी।


यह जानकारी सामने आई है कि नौसेना भवन दिल्ली में ‘डायरेक्टरेट ऑफ डॉकयार्ड’ में कार्यरत विशाल यादव सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की एक महिला हैंडलर के निरंतर संपर्क में था। यह महिला जिसका छद्म नाम प्रिया शर्मा बताया जा रहा है, विशाल को पैसों का लालच देकर नौसेना भवन से सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं निकालने के लिए उकसा रही थी।


उन्होंने कहा कि पूछताछ में यह सामने आया है कि विशाल यादव ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था और अपनी आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए उसे पाकिस्तान की महिला हैंडलर को संवेदनशील सूचनाओं उपलब्ध करानी शुरू कर दी।


वह अपने क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग खाते में यूएसडीटी और सीधे अपने बैंक खातों में धनराशि प्राप्त कर रहा था।


संदिग्ध के मोबाइल से मिली चैट और दस्तावेजों से पता चला है कि विशाल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभियान के दौरान भी नौसेना और अन्य रक्षा संबंधी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तानी महिला को उपलब्ध कराई थीं।

विभिन्न खुफिया एजेंसियों द्वारा जयपुर के केंद्रीय पूछताछ केंद्र पर विशाल से संयुक्त रूप से पूछताछ की जा रही है।