उत्तराखंड में फिर कुदरत ने ढाया कहर, 24 घंटे में आएगा भयंकर तूफान और तबाही की दी गई चेतावनी

अगर आप भी उत्तराखंड में है या यहां आने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर काफी सावधान करने वाली है। मौसम विभाग…

n6724819001752486554090c5c64fc324f763f4a05884c9409cb3f16ad5c9d70ac455cd7cc102ce150e1351

अगर आप भी उत्तराखंड में है या यहां आने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर काफी सावधान करने वाली है। मौसम विभाग में उत्तराखंड के लिए एक चेतावनी जारी की है जिसमें पूरे देश में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है यहां भारी बारिश होने की संभावना है और अगले 24 घंटे में भयानक स्थिति बनने वाली है। राजधानी देहरादून समेत नैनीताल और बागेश्वर जिलों में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।


इसका मतलब है कि यहां भारी बारिश होगी। गरज के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है जो जानलेवा साबित हो सकती है। इसके अलावा, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने का अनुमान है।


मिलम-मुनस्यारी सीमा मार्ग को प्रकृति के प्रकोप ने पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। पिछले साल भी ऐसा ही कुछ हुआ था इसका एक बड़ा हिस्सा बह गया था और मलबे के कारण कई दिनों तक यह मार्ग बंद रहा था। इस साल भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिसकी वजह से सीमा को भारती क्षेत्र से संपर्क टूट सकता है।

इसके अलावा उत्तरकाशी , पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर और पिथौरागढ़ जैसे अन्य जिलों में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है।


यहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलेंगी, जो पर्वतीय मार्गों पर सफर कर रहे लोगों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती हैं। भूस्खलन और चट्टान गिरने का खतरा बना हुआ है, इसलिए अगर आप इन क्षेत्रों में यात्रा कर रहे हैं तो अपनी जान जोखिम में न डालें।


मौसम विभाग ने लोगों को घरों में रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सख्त सलाह भी दी है। यदि आप कहीं फंस जाते हैं तो तुरंत स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें। अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दे क्योंकि लगातार यहां पर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है।