नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव: बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत 31 लोगों पर अपहरण का मुकदमा

नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दिन हुए विवाद का असर अभी तक शहर में महसूस किया जा रहा है बीते…

1200 675 24822963 thumbnail 16x9 uf

नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दिन हुए विवाद का असर अभी तक शहर में महसूस किया जा रहा है बीते 14 अगस्त को मतदान के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला था जिसमें दोनों मुख्य राजनीतिक दल एक-दूसरे पर समर्थक सदस्यों को गायब करने और अपहरण करने का आरोप लगा रहे थे इस मामले में पुलिस ने अब बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष और अन्य 10 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है साथ ही 15 से 20 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी पुष्पा नेगी और कुछ अन्य सदस्यों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी जिसके आधार पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है चुनाव के दिन शहर में पांच जिला पंचायत सदस्य डिकर सिंह मेवाड़ी, विपिन सिंह, तरुण कुमार शर्मा, दीप सिंह बिष्ट और प्रमोद सिंह गायब हो गए थे जिसे कांग्रेस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा अपहरण कराए जाने का आरोप बताया था वहीं बीजेपी की ओर से भी आरोप लगाए गए थे।

हंगामे और आरोप-प्रत्यारोप के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने देर रात मतगणना पूरी कराई थी लेकिन नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि परिणाम सीलबंद लिफाफे में डबल लॉकर में रखे गए हैं और सभी प्रत्याशियों को इसकी जानकारी दे दी गई है 18 अगस्त को हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी और कोर्ट के निर्देशों के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।