नैनीताल । नगर के नामी विद्यालय पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के छात्र उद्भव ने मेहनत और लगन के दम पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट पास कर ली है। उनकी इस उपलब्धि के बाद अब उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला है। यह खबर सामने आते ही परिवार और विद्यालय में खुशी का माहौल बन गया।
अपनी सफलता पर उद्भव का कहना है कि माता पिता का आशीर्वाद विद्यालय का अनुशासन और शिक्षकों का निरंतर मार्गदर्शन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रहे। उनका कहना है कि मेहनत और धैर्य के बिना किसी भी मंजिल को पाना संभव नहीं होता।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सूर्य प्रकाश ने उद्भव की इस सफलता को स्कूल के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि उनकी लगन और प्रयास बाकी छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करेंगे और उन्हें भरोसा है कि उद्भव भविष्य में एक अच्छे चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करेंगे।
विद्यालय के प्रबंधक श्याम अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने भी इस सफलता पर खुशी जताते हुए उद्भव के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
वहीं उद्भव के पिता दिलीप कुमार ने विद्यालय और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मेहनत और सहयोग से ही यह सफलता संभव हो सकी है।
यह उपलब्धि न केवल उद्भव और उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे विद्यालय समुदाय के लिए भी गर्व का क्षण बनी है।
