नैनीताल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम का माहौल भी बदल कर रख दिया है। धाम के पास बहने वाली शिप्रा नदी इस वक्त पूरे उफान पर है। मलबा और गंदा पानी लेकर बह रही ये नदी पहले भी कई बार लोगों को डरा चुकी है। इस बार भी हालात कुछ वैसे ही बनते दिख रहे हैं। तेज बहाव और लगातार गिरती बारिश की वजह से नदी का मिजाज बिगड़ता जा रहा है। फिलहाल जलस्तर खतरे से नीचे बताया जा रहा है लेकिन अगर बारिश थमी नहीं तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं। स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
बरसात ने बाबा के भक्तों की आस्था पर भी असर डाला है। हर रोज जहां चार पांच हजार लोग धाम में दर्शन को आते थे वहीं बुधवार को हालात बिल्कुल उलट रहे। मंदिर के आंगन में गिनती के लोग दिखे। पुजारी के अलावा कुछ स्थानीय भक्त ही वहां मौजूद थे, न घंटियों की गूंज सुनाई दी न भजन की आवाज, चारों ओर सन्नाटा फैला रहा। लगातार होती बारिश और उफनती नदी को देखकर लोगों ने खुद दूरी बना ली। प्रशासन ने भी साफ कहा है कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक सफर से बचना बेहतर होगा।
