नैनीताल। महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित जनपद भ्रमण को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में जिले भर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड डॉ. वी. मुरुगेशन ने शनिवार को पुलिस लाइन नैनीताल में पहुंचकर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सभी राजपत्रित अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ब्रीफिंग के दौरान एडीजी ने सुरक्षा से जुड़े हर पहलू पर विस्तार से चर्चा की और सभी अधिकारियों को वीवीआईपी ड्यूटी के मानकों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महामहिम के दौरे के दौरान सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस बल को अलर्ट मोड में रहकर सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने और आमजन के साथ विनम्र व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय करण सिंह नगन्याल और एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए पुलिस बल को मुस्तैद रहने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी थानों में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है और सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग अभियान जारी है।
एडीजी ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा में लगे हर अधिकारी को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। कार्यक्रम स्थल पर बम निरोधक दस्ते, एटीएस, एलआईयू, फायर, एसडीआरएफ और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमें सक्रिय रहेंगी। सभी प्रकार के ड्रोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है और एंटी-ड्रोन सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है।
इस दौरान जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल ने भी पुलिस और प्रशासन के बीच समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया और कहा कि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। एसपी क्राइम एंड ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र ने वीवीआईपी रूट और फोर्स डिप्लॉयमेंट की जानकारी दी, वहीं एएसपी दूरसंचार रेवाधर मठपाल ने संचार व्यवस्था का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
ब्रीफिंग में कुमाऊं मंडल के सभी पुलिस कप्तान, पीएसी अधिकारी, एडीएम विवेक राय, एडीएम वित्त शैलेन्द्र सिंह नेगी सहित प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वीवीआईपी ड्यूटी के लिए 31 राजपत्रित अधिकारी, 302 निरीक्षक और उपनिरीक्षक, 938 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, तीन कंपनी पीएसी और दो प्लाटून पीएसी के साथ फायर, एटीएस, एसडीआरएफ और बीडीएस की टीमें भी तैनात की गई हैं।
नैनीताल पुलिस ने साफ किया है कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहेगी और जिले के चप्पे-चप्पे पर पैनी निगरानी रखी जाएगी।
